Chinese Panda Unknown Facts: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर पांडा के रील्स देखे होंगे. इस क्यूट से जानवर को हर कोई पसंद करता है. इनके ऊपर कई कार्टून और एनीमेशन फिल्में भी बनी हैं. सबसे ज्यादा तो ये जानवर अपने आलसी नेचर के कारण जाना जाता है. इसे एक जगह से दूसरी जगह जाना हो तो यह अपने पैरों को कम ही तकलीफ देते हैं, क्योंकि ये अपने गोले-मटोल शरीर का पूरा फायदा उठाते हैं और बस लुढ़कते हुए पहुंच जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना ही नहीं इंसानों से ज्यादा इसे अपनी नींद प्यारी होती है, तभी तो कभी भी और कहीं भी सो जाता है. वाकई में शायद ही कोई होगा, जिसे पांडा की इन हरकतों को देख उन पर प्यार नहीं आता होगा. इनसे मिलने का और पास से देखने का मन भी बहुत करता होगा, लेकिन उसके लिए तो आपको चीन जाना होगा. ये तो लगभग सभी को पता होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पांडा सबसे ज्यादा चीन में ही क्यों पाए जाते हैं? चलिए आज इस राज से भी पर्दा उठा ही देते हैं...


सबसे ज्यादा पांडा चीन में है 
ये ब्लैक एंड व्हाइट जानवर सबसे ज्यादा चीन में पाए जाते हैं, इसकी वजह हमारे पड़ोसी देश का हवा-पानी है. दरअसल, चीन के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए सबसे अनुकूल है. कहा जाता है कि पांडा चीन के सेंट्रल पार्ट के मूल निवासी हैं.


जानकारी के मुताबिक चीन की जमीन के अलावा दुनिया के किसी भी कोने में पांडा के पलने-बढ़ने और जीवन-यापन करने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं. यही कारण है कि पूरी दुनिया के दूसरे हिस्सों में पांडा की कम संख्या बहुत ही कम है, लेकिन चीन में सबसे ज्यादा पांडा पाए जाते हैं. यहां के केंद्र में स्थित भूभाग पांडा के लिए बेहद अनुकूल है. इस वजह ये जानवर इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पाया जाता है.


दुनियाभर में पांडा की संख्या
एक रिपोर्ट के मुताबिक आखिरी बार पांडा की गिनती साल 2014 में की गई थी, जिसके अनुसार पूरी दुनिया में लगभग 1.900 है. इनमें से करीब 400 पांडा चिड़ियाघर, सैंक्चुअरी और ब्रीडिंग सेंटर में निगरानी में रखे गए हैं. आप यह जानकर हैरानी रह जाएंगे कि केवल 50 के आसपास पांडा ही चीन से बाहर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर किसी दूसरे देश में पांडा पैदा भी होता है, तो उन पर भी चीन का ही स्वामित्व होगा.


पांडा​ भालू
पांडा को पांडा भालू भी कहा जाता है. पांडा को 98 फीसदी  आहार बांस के पेड़ो से मिलता है. यह एक एकांतप्रिय जानवर हैं. इतनी ही नहीं मादा पांडा अपने क्षेत्र में किसी दूसरी मादा को नहीं आने देता.