JAC 12th Result 2024 Live Updates: झारखंड बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी, 85.88 फीसदी हुए पास

चेतन शर्मा Tue, 30 Apr 2024-12:43 pm,

Jharkhand Board 12th Result 2024: छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर भी देख सकते हैं.

jacresults.com, JAC 12th Science Result: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज, 30 अप्रैल को जेएसी कक्षा 12 के रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने कल, 29 अप्रैल को जेएसी 12वीं के रिजल्ट की तारीख और टाइम की घोषणा की थी. जो छात्र झारखंड बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए हैं, वे अपने रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट परिषद की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jaresults.com पर देखे जा सकते हैं.


इस साल, इंटर कक्षा 12 की परीक्षाएं 6 फरवरी से 26 फरवरी, 2024 तक आयोजित की गईं. छात्रों को बाद में स्कूल अधिकारियों से अपनी ऑरिजनल  मार्कशीट प्राप्त करनी होगी. इनमें स्टूडेंट्स की पर्सनल डिटेल के साथ-साथ अलग अलग सब्जेक्ट में उनके नंबर और ओवरऑल स्कोर भी होगा. अगर आप 12वीं की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं तो चिंता न करें. स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री एग्जाम देने का मौका मिलेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: झारखंड बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम के टॉपर

    तीनों स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है.
    आर्ट्स की टॉपर जीनत परवीन गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल कांके की स्टूडेंट हैं.
    साइंस की टॉपर स्नेहा उर्सलाइन कान्वेंट स्कूल रांची की स्टूडेंट हैं.
    कॉमर्स की टॉपर प्रतिभा शाहा उर्सलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा हैं.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: झारखंड झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस के टॉपर
    झारखंड 12वीं साइंस में स्नेहा ने 98.02 फीसदी नंबरों के साथ टॉप किया है. 
    रितिका कुमारी 96.4 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं.
    पंकज साहू बैजनाथ 96 फीसदी के साथ थर्ड पॉजिशन पर हैं.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: साइंस स्ट्रीम में कितने हुए पास

    कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स थे. इनमें से 68203 पास हुए हैं. वहीं 72.70 फीसदी स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है.

     

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: पिछले साल से 2 फीसदी कम

    जैक झारखंड बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.88 फीसदी रहा है जबकि 2023 में 88.67 फीसदी रहा था. यानी इस बार रिजल्ट में करीब दो फीसदी की गिरावट आई है.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates:झारखंड बोर्ड 12वीं में आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल

    जैक झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. पिछले साल आर्ट्स में 95.97% विद्यार्थी पास हुए थे.  यानी पिछले साल से परिणाम थोड़ा गिरा है.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: जैक झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुछ देरी

    जैक झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुछ मिनटों की देरी हुई हैं. कुछ ही देर में जैक झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर चेक किया जा सकेगा. जैक रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates:  कितने स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम

    झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट के 94 हजार 433 स्टूडेंट्स ने साइंस की परीक्षा दी थी. उनके अलावा 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 25 हजार 907 और आर्ट्स की परीक्षा में 2 लाख 24 हजार 502 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com, jac.jharhand.gov.in पर चेक किया जा सकता है.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: स्कूल से मिलेंगी ओरिजिनल मार्कशीट 

    झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स जो मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे वो ओरिजिनल मार्कशीट नहीं होगी. ओरिजिनल मार्कशीट आपको कुछ दिन बाद अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी. जैक बोर्ड स्कूलों को पहले मार्कशीट व सर्टिफिकेट भेजेगा, फिर स्कूल अपने अपने स्टूडेंट्स को देंगे.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: स्कूल से मिलेंगी ओरिजिनल मार्कशीट 

    झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स जो मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड करेंगे वो ओरिजिनल मार्कशीट नहीं होगी. ओरिजिनल मार्कशीट आपको कुछ दिन बाद अपने स्कूल से प्राप्त करनी होगी. जैक बोर्ड स्कूलों को पहले मार्कशीट व सर्टिफिकेट भेजेगा, फिर स्कूल अपने अपने स्टूडेंट्स को देंगे.

  • JAC 12th Result 2024 Live: झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट
    झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल लगभग 3,44,822 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. जबकि कक्षा 12 जेएसी विज्ञान परीक्षा में 94,433 उम्मीदवार उपस्थित हुए, वाणिज्य में 25,907 छात्र और कला में 2,24,502 छात्र नामांकित थे.

     

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: कैसे चेक करें रिजल्ट

    1- झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स जेएसी के ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर अपने अंक चेक कर पाएंगे.

    2- इस पोर्टल पर अपनी कक्षा और वर्ग के परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा.

    3- इसके बाद नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपना रोल नंबर और रोल कोड भरकर सबमिट करना होगा.

    4- फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

    5- झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: पिछले साल जैक बोर्ड 12वीं रिजल्ट आर्ट्स में 8415, कॉमर्स में 3189 विद्यार्थी थे असफल

    पिछले साल जैक बोर्ड इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सूबे में 8415 छात्र-छात्राएं असफल रहे थे.  कॉमर्स की परीक्षा में 3189 परीक्षार्थी पास नहीं हो सके थे. कॉमर्स में 11 फीसदी और आर्ट्स में करीब 4 प्रतिशत विद्यार्थी पास नहीं हुए थे.

  • JAC 12th Result 2024 Live Updates: पिछले साल लड़कियों से ज्यादा रहा था लड़कों का रिजल्ट

    पिछले साल जैक बोर्ड 12वीं आर्ट्स में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 1.46 ज्यादा परिणाम दिया था. लड़के 95.12 तो छात्राएं 96.58 पास हुईं थीं. टॉप 10 के 22 परीक्षार्थियों में 17 छात्राओं ने और 5 छात्रों ने अपनी जगह बनाई थी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link