MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट mpresults.nic.in पर जारी, 58.10 फीसदी पास, अनुष्का अग्रवाल ने किया टॉप
MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इन ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है.
MP 10th Result 2024 Live, Kab Ayega, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. 10वीं में 58.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के तुलना में काफी खराब आया है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. एमपी बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इन ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार इन वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
एमपी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं. पिछले साल मध्य प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा में 63.29 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें लड़को का पास प्रतिशत 60.26 फीसदी और लड़कियों का पास पर्सेंटेज 66.47 फीसदी था.
नवीनतम अद्यतन
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जून से
एमपी बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 9 जून से शुरू होगी. 1,00,377 स्टूडेंट्स सप्लीमेंट्री परीक्षा में हिस्सा लेंगे. सप्लीमेंट्री परीक्षा देने वालों में 49,877 लड़के हैं और 50,500 लड़कियां.
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं साइंस के टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1. सना अंजुम खान, मिशन उमावि. छपारा, सिवनी - 500 में से 487 मार्क्स
रैंक 2. प्रेक्षा राजपूत, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनपुर, मंडला - 486 मार्क्स
रैंक 3 . मेहर कुरैशी, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, नैनपुर, मंडला - 485 मार्क्सMPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495
2 रेखा रेबारी, कटनी 493
2 इश्मिता तोमर, मालवा 493
2 स्नेहा पटेल, रीवा 493
3 सौरभ सिंह, सतना 492MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: 10वीं की टॉपर के किस सब्जेक्ट में आए कितने नंबर
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 58.10% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यह पिछले साल से 5.19 प्रतिशत कम है. मेरिट में 82 स्टूडेंट्स हैं. इनमें 37 छात्र और 45 छात्राएं हैं. मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है. उन्हें 500 में से 495 अंक मिले हैं. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं में 40 फीसदी से ज्यादा बच्चे फेल
एमपी बोर्ड दसवीं कक्षा में 58.10% छात्र ही पास हो पाए हैं. यानी 40 फीसदी से ज्यादा बच्चे फेल हो गए हैं. नैनपुर, मंडला की छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं का कैसा रहा रिजल्ट
एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49 फीसदी पास हुए. जबकि एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के तुलना में काफी खराब आया है.
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं की टॉपर
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो गया है. नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे सूची में आए.
MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: 2023 एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर
एमपी बोर्ड 10th टॉपर 2023 विकास द्विवेदी रहे थे. छतरपुर के रहने वाले विकास ने साइंस स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. उन्हें 500 में से 491 अंक प्राप्त हुए थे.
MP Board Result 2023 10th: ग्रेडिंग सिस्टम
एमपी बोर्ड के रिजल्ट हर सब्जेक्ट के ग्रेड के बनाए जाते हैं. ये एमपी बोर्ड 10वीं ग्रेडिंग सिस्टम पर आधारित हैं. सीसीई योजना के अनुसार, थ्योरी परीक्षा में 70 फीसदी का वेटेज होना चाहिए और प्रक्टिकल और इंटरनल परीक्षा में 30 फीसदी वेटेज हो सकता है.
MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में संभव
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा जुलाई में संभव है. जो विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में फेल होंगे, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा में बैठकर पास होने का मौका मिलेगा. जो फेल होंगे उन्हें रुक जाना नहीं योजना के तहत फिर से पास होने का मौका मिलेगा.
MP 10 Class Marksheet 2024 पर उल्लिखित विवरण क्या है?
10वीं कक्षा के सभी छात्रों के अंक शाम 4 बजे उपलब्ध होंगे. एचएससी परीक्षार्थियों के लिए मार्कशीट परिणाम की घोषणा के बाद उपलब्ध होगी. छात्र यह जांच सकते हैं कि निम्नलिखित विवरण मार्कशीट पर उपलब्ध होंगे.रोल नंबर
उम्मीदवार का नाम
जन्म की तारीख
परीक्षा का प्रकार - नियमित/निजी
विषय
मैक्सिमम मार्क्स
पेपर-वार अंक
कुल
कुल योग
परिणाम
MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट की मेरिट लिस्ट होगी अस्थाई
एमपी बोर्ड टॉप 10 स्टूडेंट्स की अस्थाई लिस्ट भी जारी करेगा. ये लिस्ट पूरी तरह से अस्थाई होगी. स्थाई लिस्ट बाद में जारी की जाएगी.
- MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: पिछले साल कैसे रहा
पंजीकृत विद्यार्थी 8,20,014
परीक्षा देने वाले 8,15,364
रिजल्ट रुके 46
रिजल्ट रद्द हुए 116
कुल पास हुए 5,15,955
पास परसेंटेज 63.29
लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47
लड़कों का पास प्रतिशत 60.26
MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: कौन जारी करेगा एमपी का रिजल्ट
मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड का आधिकारिक नाम है- माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश. इसे शॉर्ट में माशिमं भी कहा जाता है. जबकि इंग्लिश में MPBSE का फुल फॉर्म 'मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन' है.
MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड वेबसाइट
आप अपना एमपी बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2024 इन MP Board Official Website पर चेक कर सकते हैं। इन दोनों पर नतीजे जारी किए जाएंगे। इसकी लिस्ट खुद बोर्ड ने जारी की है। ऐसी दो MPBSE Official Website हैं-
mpbse.nic.in
mpresults.nic.inMPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट के बाद मेरिट होल्डर्स को मिलेगी लैपटॉप राशि
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं रिजल्ट में जो स्टूडेंट्स 75 फीसदी या उससे ज्यादा नंबर हासिल करेंगे, उन्हें मुख्यमंत्री योजना के तहत लैपटॉप राशि दी जाएगी. स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को लैपटॉप की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.
MPBSE MP Board 10th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध एमपी 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें और जरूरी डिटेल्स भरें. एमपी बोर्ड एमपी 10वीं रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर होगा.
MP Board Result 2023 Via SMS
एसएमएस पर रिजल्ट प्राप्त करने का एक उदाहरण यहां है. अगर किसी छात्र का रोल नंबर 12345678 है तो MPBSE10 12345678 टाइप करें.
अब इसे 56263 पर भेज दें.MP Board Result 2023 10th: ग्रेडिंग सिस्टम
एमपी बोर्ड के रिजल्ट हर सब्जेक्ट के ग्रेड के बनाए जाते हैं. ये एमपी बोर्ड 10वीं ग्रेडिंग सिस्टम पर आधारित हैं. सीसीई योजना के अनुसार, थ्योरी परीक्षा में 70 फीसदी का वेटेज होना चाहिए और प्रक्टिकल और इंटरनल परीक्षा में 30 फीसदी वेटेज हो सकता है.
MP Board 10th Result 2023: पिछले सालों में कब आया रिजल्ट
2022– April 29
2021– July 14
2020– July 04
2019– May 15
2018– May 14