MPBSE.nic.in MP Board 12th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट mpresults.nic.in पर जारी, अंशिका मिश्रा ने किया टॉप

चेतन शर्मा Apr 24, 2024, 18:36 PM IST

MP Board 12th Result 2024 Live: 2024 के फरवरी और मार्च में, मध्य प्रदेश ने अपनी इंटर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं. रिजल्ट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर जारी कर दिया गया है.

MP 12th Result 2024 Live, Kab Ayega, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) आज 24 अप्रैल कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जयंत यादव ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 487 नंबर मिले हैं. बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा आज शाम 4:00 बजे की. रिजल्ट देखने के लिए, माता-पिता, टीचर्स और स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं.


2024 के फरवरी और मार्च में, मध्य प्रदेश ने अपनी इंटर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कीं. इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गईं. इस साल 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जो सभी परीक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की गईं.


2023 में एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 25 मई को घोषित किए गए थे.12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 727044 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 स्टूडेंट पास हुए. पास प्रतिशत 55.28% था. ज्याद संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट्स एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.


पिछले सालों में कैसा रहा है रिजल्ट


2023-55.28%
2022-72.72%
2021-100%
2020-68.81%
2019-72.37%
2018-72.27%
2017-67.8%


MP Board 10th Result Update Check Here

नवीनतम अद्यतन

  • MPBSE.nic.in MP Board 12th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं एग्रीकल्चर ग्रुप टॉपरों की लिस्ट

    रैंक 1 - विनय पांडे, शासकीय उ.मा.वि. पहाड़ी खेड़ा, पन्ना - 480 मार्क्स
    रैंक 2 - प्रतीक्षा अहिरवार, शासकीय उ. मा. वि. तरीचरकलां, निवाड़ी - 475 मार्क्स
    रैंक 3 - मयंक पटले, शासकीय बालक हायर सेकेंडरी , बैहट , बालाघाट - 474 मार्क्स

  • MPBSE.nic.in MP Board 12th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं फाइन आर्ट्स एवं होम साइंस स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट

    रैंक 1 - नंदनी मलगम, शासकीय कन्या हायर सकेंडरी स्कूल, समनापुर, डिंडौरी - 464 मार्क्स
    रैंक 2 - श्री कृष्णा मिश्रा, शासकीय उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन - 462 मार्क्स
    रैंक 3 - ऐश्वर्या चौबे, शासकीय उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन - 460 मार्क्स

  • MP Board 12th के टॉपर्स की लिस्ट

    रैंक - 1 -  अंशिका मिश्रा, शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बोडाबाग रोड, रीवा - 500 में से 493 मार्क्स
    रैंक - 2 - अंकित चौबे, शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 491 मार्क्स
    रैंक 3 - गीता लोधी, शासकीय बहु. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, नरसिंहपुर , 490 मार्क्स
    रैंक 4 - कृति चौरसिया,  शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 488 मार्क्स

     

  • MPBSE.nic.in MP Board 12th Result 2024 LIVE: टॉपर के 500 में से 487 नंबर

    मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जयंत यादव ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 487 नंबर मिले हैं.

  • MPBSE.nic.in MP Board 10th Result 2024 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं का कैसा रहा रिजल्ट

    एमपी बोर्ड 12वीं में 64.49 फीसदी पास हुए. जबकि एमपी बोर्ड 10वीं में 58.10 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के तुलना में काफी खराब आया है.

  • MPBSE.nic.in MP Board 12th Result 2024 LIVE: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश: टॉपर्स को दिया जाएगा लैपटॉप

    मप्र सरकार लैपटॉप के साथ नकद और अन्य पुरस्कार भी देगी. पुरस्कारों की डिटेल लिस्ट राज्य सरकार द्वारा बाद में घोषित की जाएगी.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live:  एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मोबाइल से कैसे चेक करें

    एमपी बोर्ड रिजल्ट आज शाम 4 बजे कैसे चेक करें
    बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाएं।
    वेबसाइट के होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे. अपना कक्षा संबंधी लिंक पर क्लिक करें. 
    रिजल्ट पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. इन्हें डिटेल्स को डालकर सब्मिट पर क्लिक करें. स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
    रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें.
    इसके अलावा मोबाइल पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स कौन थे?

    एमपी बोर्ड 12वीं विज्ञान-गणित ग्रुप में होशंगाबाद के नारायण शर्मा पहले स्थान पर रहे थे. नारायण ने 488 नंबर हासिल किए थे. दूसरे स्थान पर श्योपुर के गौरव मौर्य और अशोकनगर के रितिन लोधी रहे थे जिन्हें 486 अंक मिले थे. तीसरा स्थान नरसिंहपुर की प्राची पटेल ने हासिल किया था. प्राची को 485 नंबर हासिल हुए थे.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: धड़कनें बढ़ी, सिर्फ 4 घंटे बाकी

    एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की घोषणा में सिर्फ 1 घंटा बाकी रह गया है. रिजल्ट का समय करीब आते ही स्टूडेंट्स के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं. स्टूडेंट्स के बीच उत्साह का माहौल है. ऐलान होते ही 17 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: पिछले साल खंडवा की अनी बनी थी मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं परीक्षा की टॉपर

    पिछले साल एमपी बोर्ड परीक्षाओं में खण्डवा की अनी जैन ने कॉमर्स स्ट्रीम में मध्यप्रदेश की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल किया था. कक्षा बारहवीं में कॉमर्स स्ट्रीम की खण्डवा के एक निजी स्कूल की छात्रा अनी ने 500 में से 482 अंक यानि 96.4 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया था.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट

    एमपी बोर्ड रिजल्ट शाम 4 बजे बोर्ड एमपी बोर्ड ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे. इस साल, राज्य में 17 लाख से ज्यादा छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम के समय अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें.

     

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: कक्षा 10 का रिजल्ट आज
     

    एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. MPBSE ने नतीजे की तारीख और समय दोनों का ऐलान कर दिया है. ट्रेंड के मुताबिक एक दिन पहले यानी 23 अप्रैल की रात एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट टाइम 2024 का नोटिस जारी किया गया.

     

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: मोबाइल पर ऐप से एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें

    मोबाइल पर ऐप से एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए गूगल स्टोर से एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें। ऐप पर जाने के बाद नो योअर रिजल्ट पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट को सेलेक्ट करने के बाद आप अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। 
    इन वेबसाइट्स के माध्यम से देखें रिजल्ट
    - mpresults.nic.in
    - mpbse.nic.in
    - mpbse.mponline.gov.in 

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: 16 लाख स्टूडेंट्स

    एमपी बोर्ड 10th और 12th क्लास के लिए एक ही दिन और एक ही समय पर नतीजे घोषित कर रहा है. दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस बार करीब 16 लाख छात्र छात्राओं ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कराया था.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 17 फीसदी गिरा था

    इस साल एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट पर खास नजर रहेगी. पिछली बार एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 17.44 फीसदी गिरा था. सिर्फ 55.28 फीसदी बच्चे ही पास हो सके थे. मंडल के इतिहास में इतनी गिरावट कभी नहीं आई थी. 2005 से अब तक के रिजल्ट पर नजर डालें तो 12वीं का रिजल्ट 60-70 फीसदी के आसपास ही रहा है. 10वीं का रिजल्ट पिछले साल 3.75 फीसदी बढ़ा था. 10वीं में टॉप टेन में 10 लड़कियां और 7 लड़के थे.

  • MPBSE MP Board 12th Result 2024 Live: पिछले सालों में कैसा रहा है MP बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

    2023 में एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 25 मई को घोषित किए गए थे.12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 727044 स्टूडेंट शामिल हुए थे, जिनमें से 401366 स्टूडेंट पास हुए. पास प्रतिशत 55.28% था. ज्याद संबंधित डिटेल के लिए कैंडिडेट्स एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

     

  • MP Board Results 2024 ऑफिशियल वेबसाइट

    एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आज 4 बजे घोषित किया जाएगा. एक बार एमपीबीएसई परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर कक्षा 10 और 12 के लिए अपने एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link