Savitri Subramaniam Devendra Fadnavis Teacher: महाराष्ट्र के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के स्कूल के दिनों को याद करते हुए उनकी एक टीचर ने कहा कि वह (फडणवीस) एक ऐसे संवेदनशील, विनम्र और हेल्पिंग स्टूडेंट थे जिन्होंने कभी अपने परिवार की राजनीतिक बैकग्राउंड को लेकर 'घमंड' नहीं किया. यहां सरस्वती विद्यालय में कक्षा आठ से 10वीं तक फडणवीस की टीचर रहीं सावित्री सुब्रमण्यम ने कहा कि लंबे कद के छात्र होने की वजह से वह (फडणवीस) स्कूल में पीछे की 'बेंच' पर बैठते थे. देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हो गया. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2014 से 2019 के बीच पूरे पांच साल का था, जबकि दूसरा कार्यकाल नवंबर 2019 में लगभग 80 घंटे तक रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छह बार के विधायक और नागपुर के सबसे युवा महापौर रहे फडणवीस ने अपनी स्कूली शिक्षा इसी शहर में पूरी की थी. उनके स्वभाव को याद करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा, "फडणवीस पढ़ाई में एवरेज थे, लेकिन उन्होंने अच्छी तरह से पढ़ाई की. वह बहुत विनम्र, हंसमुख और संवेदनशील छात्र थे." उन्होंने बताया कि चूंकि फडणवीस लंबे स्टूडेंट्स में से एक थे, इसलिए वह क्लास में दूसरे लंबे स्टूडेंट्स के साथ पीछे की बेंच पर बैठते थे."


सुब्रमण्यम ने कहा, "उनकी क्लास में एक दिव्यांग स्टूडेंट था, जिसे घूमने-फिरने में मदद की जरूरत थी. फडणवीस समेत पूरी क्लास हमेशा उसकी मदद करती थी." टीचर ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फडणवीस एक अच्छे वक्ता बनेंगे, क्योंकि वह स्कूल के दिनों में कभी मंच पर नहीं आए या मंच पर प्रेजेंटेशन नहीं दी."


CA बनने के बाद क्रैक किया UPSC एग्जाम, पर अब 4 महीने के लिए ही बनाए गए यहां के DM


मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर


इनपुट एजेंसी से