Gujarat MBBS Student's Ragging: गुजरात से एक छात्र पर सीनियर छात्रों की तरफ से किए गए जुल्म की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर MBBS के 18 वर्षीय एक छात्र की रैगिंग के दौरान तीन घंटे तक खड़े रहने की वजह से मौत हो गई. घटना गुजरात के पाटन जिले की बताई जा रही है. यह जानकारी पुलिस के के अफसर ने दी है. शनिवार को घटी इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज ने जांच शुरू कर दी है. 


तीन घंटे खड़ा रहा छात्र:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह घटना शनिवार रात पाटन के धारपुर में मौजूद जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के हास्टल में हुई. जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र को उसके सीनियर छात्रों की तरफ काफी देर तक खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया, जिसकी वजह से वो बेहोश होकर गिर गया. मृतक छात्र कॉलेज में एमबीबीएस के पहले साल की पढ़ाई कर रहा था.  अनिल के साथ पढ़ने वाल छात्रों ने भी यही बताया कि उसकी मौत कॉलेज के हॉस्टल में तीन घंटे तक खड़े रहने और सीनियर छात्रों के सामने अपना परिचय देने के बाद हुई. 


क्या बोले डीन?


कॉलेज के डीन डॉ. हार्दिक शाह ने बताया कि पीड़ित छात्र अनिल मेथानिया को उसके सीनियर छात्रों ने रैगिंग के दौरान कथित तौर पर तीन घंटे तक खड़ा रखा, जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. डॉ. हार्दिक शाह ने कहा,'अनिल मेथानिया के बेहोश हो जाने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बचाने के तमाम कोशिशें की गईं लेकिन वो सब नाकाम हो गईं और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. डीन ने कहा कि कॉलेज की रैगिंग निरोधक समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अगर सीनियर छात्र रैगिंग के लिए जिम्मेदार पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 


दूसरे छात्र ने बताई आपबीति:


बालिसाना पुलिस थाने के एक अफसर ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज कर लिया गया है. कॉलेज के एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि सात-आठ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के एक ग्रुप को लगभग तीन घंटे तक खड़े रहने और एक-एक करके अपना परिचय देने के लिए मजबूर किया. छात्र ने कहा,'उन्होंने हमें खड़े रहने के लिए मजबूर किया और कहा कि हम आक्रोशित न हों. आखिर में एक छात्र जो हमारे साथ खड़ा था, वो बेहोश हो गया. हम उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.'


रिश्तेदारों को इंसाफ की उम्मीद:


मेथानिया के एक रिश्तेदार धर्मेन्द्र मेथानिया ने पत्राकारों को बताया कि परिवार को कॉलेज और सरकार से इंसाफ मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा,'मुझे अपने चाचा का फोन आया कि मेरा चचेरा भाई बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब मैं यहां पहुंचा तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है.'


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.