International students in US: इंटरनेशनल स्टूडेंट्स अमेरिकी हायर एजुकेशन में एकेडमिक प्रायोरिटीज को नया आकार दे रहे हैं, जिसमें टेक-ड्रिवन डिसिप्लिन की ओर खास बदलाव है. ओपन डोर्स 2024 रिपोर्ट में बताया गया है कि एकेडमिक ईयर 2023-24 में 56 फीसदी इंटरनेशनल स्टूडेंट्स STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) फील्ड में एनरोल हैं. अंडर ग्रेजुएट लेवल स्तर पर, बिजनेस एंड मैनेजमेंट 18% छात्रों को अट्रैक्ट करते हुए चार्ट में सबसे आगे है, जबकि मैथ एंड कंप्यूटर साइंस 17 फीसदी के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के बीच, टेक्नोलॉजी की ओर बदलाव ज्यादा है: लगभग 30 फीसदी मैथ एड कंप्यूटर साइंस में एडवांस्ड डिग्री प्राप्त कर रहे हैं, और 21 फीसदी इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एनरोल हैं. इस बीच, सोशल साइंस जैसे ट्रेडिशनल फील्ड्स में गिरावट देखी गई है, ग्रेजुएशन में केवल 7 फीसदी ही एनरोल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंडर ग्रेजुएट लेवल: अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के पसंदीदा सब्जेक्ट
ग्रेजुएट लेवल पर, 2023-24 एकेडमिक ईयर के लिए अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स ने STEM फील्ड, विशेष रूप से इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और जैविक विज्ञान की ओर अधिक ध्यान दिया. हालांकि, बिजनेस एंड मैनेजमेंट कोर्स टॉप विकल्प बने रहे. ओपन डोर्स 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, ये सब्जेक्ट सामूहिक रूप से नामांकन के बहुमत के लिए जिम्मेदार हैं, जो इंटरनेशल स्टूडेंट्स के बीच टेक-ड्रिवन और बिजनेस-ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम्स की ज्यादा डिमांड को दर्शाता है.


Courses    Percentage of International Students
Business and Management    18%
Math and Computer Science    17%
Engineering    12%
Physical and Life Sciences    7%
Social Sciences    11%

ग्रेजुएट लेवल: अमेरिका में इंटरनेशनल स्टूडेंट्स की टॉप पसंद
ओपन डोर्स 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 एकेडमिक ईयर के लिए, अमेरिका में इंटरनेशन ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ने STEM सब्जेक्ट्स को बहुत ज्यादा पसंद किया, जिसमें मैथ, इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस सबसे आगे रहे. ये फील्ड, जो अपने इनोवेशन-ड्रिवन करिकुलम और शानदार करियर पथों के लिए जाने जाते हैं, एनरोलमेंट ट्रेंड्स में आगे हैं. डेटा टेक्नोलॉजी और रिसर्च-ओरिएंटेड प्रोग्राम की ओर एक ग्लोबल एकेडमिक मोड़ को अंडरस्कोर करता ह


Field of Study

Percentages of International Student
Math and Computer Science 29%
Engineering 21%
Business and Management 12%
Physical and Life Sciences 9%
Social Sciences 7%

CUET PG 2025 की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ी, नई वेबसाइट के अलावा हुए ये बदलाव


UP Anganwadi Recruitment 2025: यूपी आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन, कहां कितने पदों पर होनी है भर्ती?