MPPSC Exam Dates: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 2025 के लिए अपना परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने परीक्षा शेड्यूल की एक जनरल आउटलाइन दी है, लेकिन ज्यादातर परीक्षाओं के लिए सटीक तारीख को निर्दिष्ट करने से परहेज किया है. एकमात्र राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा है, जिसकी पुष्टि 16 फरवरी, 2025 की तारीख है. शेष परीक्षाओं के लिए, कैलेंडर में केवल वे महीने शामिल हैं जिनमें वे होने वाले हैं. MPPSC के इस कदम का उद्देश्य इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा समयसीमा का एक सामान्य विचार देना है, हालांकि कई को विशिष्ट तारीख पर आगे के अपडेट के लिए इंतजार करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MPPSC कैलेंडर में पूरे साल में नियोजित 15 अलग अलग भर्ती परीक्षाएं शामिल हैं. ये परीक्षाएं अलग अलग क्षेत्रों में होती हैं, जिनमें से कुछ फरवरी की शुरुआत में और अन्य अक्टूबर के आखिरी में निर्धारित की जाती हैं. उल्लेखनीय परीक्षाओं में राज्य सेवा, वन सेवा और संस्कृति और मत्स्य पालन विभागों के तहत कई पद शामिल हैं. इसके अलावा, आयोग ने उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन लिंक को पुनः खोल दिया है, तथा आवेदन के लिए एक समय-सीमा भी निर्धारित की है.


एमपीपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025: शेड्यूल


  • राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा: 16 फरवरी, 2025

  • राज्य सेवा मुख्य परीक्षा: जून 2025 (पहला सप्ताह)

  • असिस्टेंट इंजीनियर एग्जाम (2024): जुलाई 2025

  • कल्चर डिपार्टमेंट एग्जाम: जुलाई 2025 - इसमें पुरातत्व अधिकारी, मुद्राशास्त्री और पुरालेखशास्त्री परीक्षाएं शामिल हैं.

  • असिस्टेंट डायरेक्टर, मत्स्य पालन (2024) परीक्षा: अगस्त 2025

  • असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, जनजातीय मामले (2024): सितंबर 2025

  • असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा (2024): अक्टूबर 2025 - 12 सब्जेक्ट के लिए परीक्षा अक्टूबर 2025 में निर्धारित.

  • असिस्टेंट कंट्रोलर, वेट एंड मेजर (2024) परीक्षा: अक्टूबर 2025


एमपीपीएससी ने उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी फिर से खोल दी है.


NEET UG 2025 का सिलेबस जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस


Sarkari Naukri: UP में सरकारी नौकरी के लिए कर दीजिए अप्लाई, 17 जनवरी है लास्ट डेट, आयु सीमा 40 साल तक