Bhavik Bansal Success Story: नीट क्वालिफाई करने में बहुत मेहनत और लगन की जरूरत होती है. इसके बाद भी जरूरी नहीं है कि हर किसी को अच्छी रैंक मिल जाए, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसे लड़के की कहानी लेकर आए हैं, जिसने न केवल नीट में क्वालिफाई करके सेकंड रैंक हासिल की, बल्कि और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. हम बात कर रहे हैं भाविक बंसल (Bhavik Bansal) के बारे में. आइए जानते हैं कैसी रही भाविक की जर्नी ऑफ सक्सेस...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के रहने वाले हैं भाविक
भाविक बंसल दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. भाविक के पिता दिल्ली सरकार में चीफ अकाउंटेंट हैं और मां टीचर हैं. उन्होंने नीट यूजी 2019 में 100 पर्सेंटाइल के साथ 720 में से 700 अंक प्राप्त किए हैं. इतना ही नहीं भाविक ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी 93 प्रतिशत हासिल की हैं. 


ऐसे दूर करते थे स्ट्रेस
वह तनाव दूर करने के लिए यूट्यूब पर बहुत सारे स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो देखते थे. भाविक के मुताबिक NCERT की किताबों को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए. उनका मानना है कि एनसीईआरटी की किताबें गीता जितनी महत्वपूर्ण हैं. उन्हें फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी पसंद हैं. भाविक बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी थे.


NEET UG 2019 के सेकंड टॉपर 
साल 2019 में नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल करने वाले भाविक को भी एकबारगी अपने रिजल्ट पर भरोसा नहीं हुआ. भाविक के मुताबिक उन्हें लगता था कि वह टॉप 10 में तो जगह बना ही लेंगे, लेकिन उन्होंने न केवल सेंकड रैंक पर दबदबा कायम किया, बल्कि इसके साथ ही अपने ड्रीम कॉलेज में एडमिशन पाने का सपना भी पूरा किया. भाविक के नीट परीक्षा में देश में दूसरा और दिल्ली एनसीआर में पहली रैंक हासिल की है. भाविक बंसल ने बॉयोलॉजी, केमेस्ट्री और फिजिक्स में पूरे 100 पर्सेंटाइल हासिल किए और जीके में उन्हें 99.9728473 पर्सेंटाइल मिले थे.


एम्स दिल्ली से MBBS की पढ़ाई 
भाविक ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में एडमिशन लिया और एमबीबीएस की पढ़ाई की है. एम्स की 1,207 सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने एट्रेंस एग्जाम दिया था, जिसमें भाविक ने टॉप किया. वह हमेशा से ही एम्स में पढ़ना चाहते थे और उसी के अनुसार तैयारी कर रहे थे. नीट और एम्स एंट्रेस एग्जाम में शानदार प्रदर्शन करने वाले भाविक तैयारी के दौरान होने वाले स्ट्रेस को भगाने के लिए यूट्यूब पर स्टैंड-अप कॉमेडी देखते थे. 


लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक भाविक जनवरी 2024 से AIIMS में फुलटाइम इंटर्नशिप कर रहे हैं. पढ़ाई के अलावा भाविक को क्रिकेट और टेबल टेनिस खेलने का शौक है. वहीं, ब्लॉगिंग, वाद-विवाद, और फिलोसोफिकल बातचीत में हिस्सा लेना उन्हें पसं