NEET Dress Code 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे कैंडिडेट्स जिनहोंने नीट यूजी परीक्षा  2024 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन किया है, उनके पास सभी तरह की तैयारी करने के लिए केवल आज का ही दिन है.  कल, 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजित होना है. वहीं, एनटीएन ने एडमिट कार्ड जारी करने के बाद अब परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए कुछ दिशानिर्देशों जारी किए हैं. इसमें परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को किस ड्रेस कोड में पहुंचना होगा, इसके बारे में जानकारी दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

24 लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इस साल 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. एनटीए नीट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड जारी करता है, जिसे परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को इसे फॉलो करना मेंडेटरी होगा. ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में बैठने नहीं दिया जाएगा. 


छात्रों के लिए ये है नीट ड्रेस कोड  
छात्रों के लिए एकमात्र स्वीकार्य पोशाक है, वे परीक्षा केंद्र पर सादा पैंट और आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर ही जा सकते हैं. 
छात्रों की पोशाक में जिप जेब, बड़े बटन, सेक्विन या कढ़ाई वाले भारी कपड़े शामिल नहीं होने चाहिए.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे हल्के और सादे कपड़ों का ही चयन करें. 


छात्राओं के लिए नीट ड्रेस कोड 
छात्राओं को ब्रोच, फूल, बैज या जींस पहनकर परीक्षा सेंटर पहुंचने की मनाही है.
छात्राओं को सजावटी सामान जैसे कान के झुमके, नोचपिन, गले का पेंडेंट या हार आदि पहनकर आने की मनाही है.
छात्राएं हल्के रंग की डेनिम पैंट और आधी आस्तीन वाली शर्ट या टी-शर्ट चुन सकती हैं, जिसके बटन बड़े नहीं होने चाहिए.
छात्राओं को कुर्ती, लेगिंग और प्लाजो पहनने की अनुमति नहीं है.


एनटीए के मुताबिक ऐसे स्टूडेंट्स जो ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना चाहते हैं, उनकी तलाशी ली जाएगी. इसके लिए परीक्षा के दिन दोपहर 12:30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, जिससे स्टूडेंट्स को असुविधा हुए बिना पूरी तलाशी के लिए पर्याप्त समय सुनिश्चित होता है.  सिख अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान पगड़ी, कड़ा पहन सकते हैं और कंघा, कृपाण लेकर एग्जाम हॉल में परीक्षा देने बैठ सकते हैं. वहीं, छात्राएं भी बुर्का पहन सकती हैं.


इन चीजों के साथ पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
एनईईटी 2024 परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एनईईटी यूजी एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए वैलिड फोटो आईडी कार्ड ले जाना जरूरी है, वरना प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
स्टूडेंट्स को जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर एक आईडी प्रूफ ले जाना होगा.