NEET UG Returns to Pre COVID Pattern: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG 2025 परीक्षा को प्री-COVID पैटर्न पर वापस लाने का फैसला किया है.  इस बदलाव के तहत सवालों की संख्या कम कर दी गई है और परीक्षा के लिए 180 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही सेक्शन बी और एक्स्ट्रा टाइम को लेकर भी कुछ बदलाव हुए हैं. इन बदलावों के अनुसार उम्मीदवारों को अपनी तैयारी करनी होगी. पढ़िए पूरी खबर.... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवालों की संख्या और समय सीमा में बदलाव
एनटीए की ओर से NEET-UG में किए जाने वाले पहले बदलाव के तहत नीट यूजी परीक्षा 2025 में सवालों की संख्या कम कर दी गई है. अब फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों से 45-45 सवाल पूछे जाएंगे, जबकि बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) विषय से कुल 90 सवाल होंगे.


पिछले पैटर्न में सेक्शन-B में अतिरिक्त सवाल और उन्हें हल करने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट दिए जाते थे. लेकिन अब यह सेक्शन हटा दिया गया है, और उम्मीदवारों को 180 मिनट के भीतर सभी सवाल हल करने होंगे.


दूसरा बदलाव; सेक्शन-B का हटना
कोविड-19 के दौरान लागू किए गए सेक्शन बी में फिजिक्स और केमिस्ट्री से 15 सवाल और बायोलॉजी से 30 सवाल दिए जाते थे, जिनमें से उम्मीदवार को चुनिंदा सवाल हल करने होते थे. इस प्रावधान को अब हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब हर सवाल का उत्तर देना अनिवार्य होगा.


परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी आयोजित
NTA ने पुष्टि की है कि NEET-UG 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा पेन और पेपर मोड में OMR शीट पर होगी. परीक्षा एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.


परीक्षा डेट और आवेदन की जानकारी
NEET-UG 2025 की परीक्षा तिथि, सूचना बुलेटिन और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहना चाहिए.


भारत की सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा
NEET-UG एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत के सभी सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं.


NEET-UG 2025 में प्री-COVID पैटर्न पर लौटने से उम्मीदवारों को सवालों की संख्या और समय सीमा में बदलाव के साथ तैयारी करनी होगी. सही रणनीति औरटाइम मैनेजमेंट से नीट यूजी के एस्पिरेंट्स इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं.