Free Coaching for JEE Mains 2025: IIT कानपुर और शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से छात्रों के JEE Main 2025 की तैयारी में मदद के लिए SATHEE एक 45-दिन का इंटेंसिव क्रैश कोर्स शुरू कर रहा है. यह प्रोग्राम 11 नवंबर, 2024 से शुरू होगा और इसमें विशेष संसाधन और एक व्यवस्थित स्टडी प्लान शामिल है, जिससे छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बना सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SATHEE का यह 45-दिन का क्रैश कोर्स कई शैक्षिक टूल्स और संसाधनों की सुविधा प्रदान करता है. इसके मुख्य फीचर्स में हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक लाइव ऑनलाइन सेशन शामिल हैं, जो अनुभवी शिक्षकों द्वारा लिए जाएंगे. इन सेशन्स में महत्वपूर्ण टॉपिक्स और प्रभावी प्रॉब्लम-सॉल्विंग तकनीकें सिखाई जाएंगी. इसके अलावा, कोर्स में रोजाना प्रैक्टिस प्रश्न दिए जाएंगे, ताकि छात्र जो उन्होंने सीखा है उसे प्रैक्टिकल रूप में लागू कर सकें.


कोर्स में सही तरीके से डिजाइन किए गए मॉक टेस्ट भी शामिल हैं, जो छात्रों को असली परीक्षा का अनुभव देने, आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी तैयारी का आकलन करने में मदद करेंगे.


SATHEE क्रैश कोर्स की एक खासियत यह है कि इसमें AI-पावर्ड एनालिटिक्स का उपयोग किया गया है. यह फीचर छात्रों को उनके प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत फीडबैक देता है, जिससे वे अपनी ताकत और कमजोरियों को पहचान सकें और अपनी पढ़ाई की रणनीति में सुधार कर सकें. इससे छात्रों को परीक्षा के लिए बेहतर और रणनीतिक तैयारी करने का मौका मिलता है.


शिक्षा मंत्रालय ने IIT कानपुर के साथ मिलकर SATHEE पहल की शुरुआत की है, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके. SATHEE प्लेटफॉर्म पर रेफरेंस वीडियो लेक्चर्स, मॉक टेस्ट्स और एक्सट्रा स्टडी मटेरियल जैसे कई संसाधन उपलब्ध हैं, जो परीक्षा की तैयारी में सहायक हैं. हालांकि, SATHEE प्रोग्राम में भाग लेने से किसी परीक्षा में सफलता या किसी संस्थान में प्रवेश की गारंटी नहीं मिलती है.


यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म छात्रों की JEE, NEET, SSC, IBPS, ICAR, और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक है।


छात्र इस प्लेटफॉर्म को sathee.iitk.ac.in पर या SATHEE मोबाइल ऐप (iOS और Android पर उपलब्ध) के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं.