PSEB 12th Result 2024 Link Active: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कल, 30 अप्रैल 2024 को पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 घोषित कर दिए हैं. बोर्ड के अधिकारियों ने कल, शाम कल 4:00 बजे आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की. आज पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है.  अब स्टूडेंट्स अपने पंजाब बोर्ड रोल नंबर का उपयोग करके अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टूडेंट्स को अपने पीएसईबी कक्षा 12वीं के नतीजे 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके अलावा उम्मीदवार परिणाम चेक करते समय अपना प्रवेश पत्र साथ में रखें या रोल नंबर लिख लें, इसकी जरूरत पड़ेगी.


जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल
छात्रों को अपने पीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2024 तक पहुंचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करते समय निम्नलिखित जानकारी अपने साथ रखनी होगी.


पीएसईबी रोल नंबर
छात्र का नाम
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
रजिस्टर्ड ईमेल आईडी


पीएसईबी 12वीं मार्कशीट पर दी हैं ये डिटेल्स 
छात्रों को अपने रिपोर्ट कार्ड चेक कर लेना चाहिए. अगर इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसमें करेक्शन के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा. 


उम्मीदवार का नाम
पंजाब बोर्ड रोल नंबर
स्कूल रजिस्ट्रेशन नंबर
जन्म तारीख
परीक्षा डिटेल
मार्क्स ऑब्टेन्ड
पासिंग मार्क्स
मैक्सिमम मार्क्स
टोटल मार्क्स स्कोर्ड
क्वालिफाइंग स्टेटस


ऐसे डाउनलोड करें पीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 
उम्मीदवार अपने पीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम 2024 चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
इसके बाद पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
पीएसईबी रोल नंबर, छात्र का नाम, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
इसके बाद 'सबमिट' पर क्लिक करें.
पंजाब बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अपना स्कोरकार्ड चेक करके इसे डाउनलोड कर लें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.