PSEB 8th 12th Result 2024 Declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज, 30 अप्रैल 2024 को 8वीं और 12वीं के परिणाम 2024 जारी कर दिए गए हैं. कक्षा 8 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में जो स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं, वे कल, 1 मई 2024 को पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. पंजाब बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए गए. इसी के साथ बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत और अन्य डिटेल्स भी जारी कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब बोर्ड 8वीं और 12वीं की परीक्षा
इस साल पंजाब बोर्ड कक्षा 8 की परीक्षा 7, 11, 12, 15, 16, 18, 20, 21 और 27 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. वहीं, कक्षा 12 के फाइनल एग्जाम 13 फरवरी से लेकर 30 मार्च 2024 तक पेन-पेपर मोड में आयोजित किए गए थे. इस साल पंजाब बोर्ड 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख शामिल उपस्थित हुए हैं.


पिछले साल इतना था ओवरऑल पास परसेंटेज
आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कुल 2,96,709 स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 2,74,378 स्टूडेंट्स 92.47 प्रतिशत की पास प्रतिशतता के साथ क्वालिफाई हुए. पिछले साल लड़कियों ने 95.14 प्रतिशत की पास प्रतिशतता के साथ बेहतर स्कोर हासिल किया है, जबकि लड़कों को 90.25 प्रतिशत अंक मिले.


ऐसे चेक करें पीएसईबी 12वीं परिणाम 2024
सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध 'परिणाम' सेक्शन पर जाएं.
अब पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं या 8वीं परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल दर्ज करना होगा.
अपना परिणाम देखने के लिए 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें
अब पीएसईबी 12वीं या 8वीं परिणाम 2024 चेक करें.
पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.