Quiz: कितने दिनों के बाद खोल देना चाहिए हाथ में बंधा कलावा?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - बताएं आखिर भारत कोकिला के नाम से किसे जाना जाता था?
जवाब 1 - बता दें कि भारत कोकिला के नाम से सरोजिनी नायडू को जाना जाता था.
सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि "बनारस हिंदू विश्वविद्यालय" की स्थापना किसने की थी?
जवाब 2 - दरअसल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना मदन मोहन मालवीय (Madan Mohan Malviya) ने की थी.
सवाल 3 - आखिर कुतुब मीनार का ढांचा किसने पूरा किया था?
जवाब 3 - बता दें कि कुतुब मीनार का ढांचा इल्तुतमिश (Iltutmish) ने पूरा किया था.
सवाल 4 - भारतीय तट रेखा की कुल लंबाई कितनी है?
जवाब 4 - दरअसल, भारतीय तट रेखा की कुल लंबाई 7516 किलोमीटर है.
सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर ग्रैंड ट्रंक रोड, जिसे बादशाही सड़क और सड़क-ए-आजम के नाम से भी जाना जाता है, उसे किसने बनवाया था?
जवाब 5 - बता दें कि ग्रैंड ट्रंक रोड, जिसे बादशाही सड़क और सड़क-ए-आजम के नाम से भी जाना जाता है, उसे शेर शाह सूरी ने बनवाया था.
सवाल 6 - कितने दिनों के बाद खोल देना चाहिए हाथ में बंधा कलावा?
जवाब 6 - दरअसल, हाथ में बंधा कलावा 21 दिनों के बाद खोल देना चाहिए.