General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - आखिर भारतीय संविधान में किस संशोधन के द्वारा मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) को जोड़ा गया था? 
जवाब 1 - दरअसल, भारतीय संविधान में 42वें संशोधन के द्वारा मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया था.


सवाल 2 - बताएं भारत के किस राज्य में 'ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक' की स्थापना की गई थी?
जवाब 2 - बता दें कि ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना पश्चिम बंगाल में की गई थी. 


सवाल 3 - किस गवर्नर जनरल के द्वारा 'Doctrine of Lapse' का सिद्धांत लाया गया था?
जवाब 3 - लॉर्ड डलहौजी (Lord Dalhousie) के द्वारा Doctrine of Lapse का सिद्धांत लाया गया था.


सवाल 4 - बताएं नाना साहेब के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
जवाब 4 - दरअसल, बाजी राव प्रथम ही नाना साहेब के नाम से प्रसिद्ध थे.


सवाल 5 - किस साल वर्ल्ड वॉर 2 (World War II) की शुरुआत हुई थी?
जवाब 5 - दरअसल, वर्ल्ड वॉर 2 की शुरुआत साल 1939 में हुई थी. 


सवाल 6 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर वो कौन सा देश है, जिसे 'दुनिया की छत' कहा जाता है?
जवाब 6 - बता दें कि तिब्बत (Tibet) वो देश है, जिसे दुनिया की छत कहा जाता है.