Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर भारत का सबसे बड़ा नदी का जलाशय (River Basin) कौन का है?
जवाब 1 - दरअसल, गांगा का जलाशय (Ganga Basin) भारत का सबसे बड़ा River Basin है.


सवाल 2 - बताएं वो कौस सा समुद्र है, जो चारों तरफ से धरती से घिरा हुआ है?
जवाब 2 - बता दें कि अराल समुद्र (Aral sea), चारों तरफ से धरती से घिरा हुआ है.  


सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि 1972 में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रपति कौन थे?
जवाब 3 - दरअसल, 1972 में शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो (Zulfikar Ali Bhutto) थे.


सवाल 4 - बताएं आखिर कृष्णा नदी (Krishna River) की प्रमुख सहायक नदी कौन सी है?
जवाब 4 - बता दें कि कृष्णा नदी की प्रमुख सहायक नदी तुंगभद्रा नदी (Tungabhadra River) है.


सवाल 5 - वो कौन सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?
जवाब 5 - दरअसल, वो सब्जी है लौकी (Lock+Key), जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं.