Quiz: वो कौन है जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है?
GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.
Trending GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.
सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले भारत के किस शहर में मेट्रो ट्रेन शुरू की गई थी?
जवाब 1 - दरअसल, भारत के कोलकाता शहर में सबसे पहले मेट्रो शुरू की गई थी. कोलकाता में मेट्रो ट्रेन सबसे पहले 1984 में चलाई गई थी.
सवाल 2 - बताएं आखिर भारतीय रेलवे की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?
जवाब 2 - बता दें कि भारतीय रेलवे की स्थापना वर्ष 1853 में की गई थी.
सवाल 3 - 'इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस' (International Court of Justice) का हेटक्वार्टर कहां स्थित है?
जवाब 3 - दरअसल, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का हेटक्वार्टर नीदरलैंड का हेग शहर (Hague, Netherland) में स्थित है.
सवाल 4 - बताएं आखिर 'हिंदी दिवस' किस दिन मनाया जाता है?
जवाब 4 - बता दें कि हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है.
सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि भारत में किस व्यक्ति ने रॉकेट का अविष्कार किया था?
जवाब 5 - दरअसल, हैदर अली वह व्यक्ति थे, जिन्होंने भारत में रॉकेट का अविष्कार किया था.
सवाल 6 - वो कौन है जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है?
जवाब 6 - दरअसल, इस सवाल का जवाब है "ताला और चाबी". यहां ताला मां को और चाबी बेटे को कहा गया है.