RRB RPF Constable CBT Exam Date 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरपीएफ कांस्टेबल 2024 (RPF Constable CBT Exam) की अस्थायी सीबीटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. ऐसे उम्मीदवार, जिन्होंने सीईएन आरपीएफ 02/2024 (कांस्टेबल) परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम डेंट्स चेक कर सकते हैं. परीक्षा 2 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 के बीच आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा पैटर्न
आरपीएफ कांस्टेबल परीक्षा का कुल समय 90 मिनट का होगा. परीक्षा में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. हर सही उत्तर के लिए 1 नंबर मिलेगा, जबकि हर गलत जवाब पर 1/3 अंक काटे जाएंगे. जो प्रश्न नहीं किए जाएंगे, उनके लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.


योग्यता और न्यूनतम पासिंग प्रतिशत
इस परीक्षा में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग प्रतिशत 35 प्रतिशत और एससी/एसटी श्रेणी के लिए 30 फीसदी निर्धारित किया गया है. सीबीटी में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को अगले राउंड्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.


एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी
उम्मीदवारों के परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके अलावा, एससी/एसटी उम्मीदवार यात्रा प्राधिकरण का लिंक भी देख सकते हैं. एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.


आधार लिंक बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन आधार से लिंक किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड की ओरिजनल कॉपी या ई-वेरिफाइड आधार प्रिंट लेकर आना मेंडेटरी होगा. जो उम्मीदवार अभी तक आधार से वेरिफाई नहीं करा सके हैं, वे rrbapply.gov.in पर लॉगिन करके इसे पूरा कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
यह भर्ती अभियान 4208 कांस्टेबल पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 को शुरू हुई थी और 14 मई 2025 को समाप्त हुई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.