Chhattisgarh Public Service Commission: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेश की समय सीमा बढ़ा दी है. पात्र उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. रिवाइज्ड कार्यक्रम के मुताबिक, CGPSC पुलिस SI 2024 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर, 2024 है. इसके अलावा, बोर्ड ने आवेदन फॉर्म में सुधार करने की समय सीमा बढ़ा दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवार 26 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2024 के बीच बिना किसी फीस के अपने फॉर्म को एडिट कर सकते हैं. 28 दिसंबर से 29 दिसंबर, 2024 तक भुगतान करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी. इस अवधि के दौरान बदलाव करने के लिए मामूली फील देना होगा.


आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है, "आवेदन फॉर्म में सुधार 26 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 27 दिसंबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक किए जा सकेंगे. 28 दिसंबर, 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 29 दिसंबर, 2024 को रात 11:59 बजे तक भुगतान करके सुधार किए जा सकेंगे."


सीजीपीएससी पुलिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें


योग्य उम्मीदवार इन स्टेप का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


स्टेप 1: कैंडिडेट्स आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2: होमपेज पर सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करें.


स्टेप 4: पर्सनल और एजुकेशनल जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें.


स्टेप 5: एक फोटो, साइन और संबंधित सर्टिफिकेट समेत जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.


स्टेप 6: अपनी कैटेगरी के मुताबिक आवेदन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.


आवेदन विंडो, जो शुरू में 23 अक्टूबर से 21 नवंबर, 2024 तक खुली थी, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर की भूमिकाओं के लिए 341 वैकेंसी भरने के लिए भर्ती अभियान का हिस्सा है.


Here's the Direct Link


Sarkari Naukri: ITBP में निकली हैं सरकारी नौकरी, ये है एलिजिबिलिटी, एप्लिकेशन प्रोसेस, वैकेंसी और नोटिफिकेशन का लिंक


3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS