SSC GD Exam City Slip: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल (GD) एग्जाम डेट, शहर और एडमिट कार्ड रिलीज की तारीखों के बारे में एक नोटिफिकेशन शेयर किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा तारीखें 26 जनवरी को उम्मीदवार लॉगिन मॉड्यूल के माध्यम से शेयर की गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसएससी वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एसएससी जीडी परीक्षा के लिए सिटी की डिटेल परीक्षा की किसी विशेष शिफ्ट के शुरू होने से 10 दिन पहले उपलब्ध होंगी. इसमें कहा गया है कि एडमिट कार्ड या एडमिशन सर्टिफिकेट कम कमीशन कॉपी परीक्षा की हर शिफ्ट से चार दिन पहले जारी की जाएगी.


कैंडिडेट्स को उनके एडमिट कार्ड रीजनल एसएससी वेबसाइट पर मिलेंगे. लिस्ट ssc.gov.in पर उपलब्ध है. इस बीच, आयोग के कर्नाटक केरल क्षेत्र (केकेआर) ने कांस्टेबल (जीडी) परीक्षा के लिए एप्लिकेशन स्टेटस शेयर किया है.


कर्मचारी चयन आयोग 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम आयोजित करेगा.


यह परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 रीजनल भाषाओं में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 80 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे, जिनमें से हर सवाल के दो मार्क्स होंगे. हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग होगी.


Notice Released on SSC Website


School Scholarship 2025: ये राज्य सरकार स्टूडेंट्स को हर महीने देगी 1,000 रुपये, सिर्फ ये है एक शर्त


इस भर्ती अभियान से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ), असम राइफल्स (एआर) में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) में सिपाही के 39481 खाली पदों को भरा जाएगा.


Job of The Week 2025: रेलवे, बैंक; पुलिस और CBSE समेत इन विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरी