UGC NET Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए यूजीसी नेट 2023 दिसंबर की आंसर की जारी करेगी. जो उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. लिखित परीक्षा 6, 7, 8, 11, 12, 13 और 14 दिसंबर 2023 को देश भर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन विंडो भी खुल जाएगी. आपत्ति विंडो 2-4 दिनों तक खुली रहेगी. उम्मीदवार आपत्ति उठाए गए हर सवाल के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 200 रुपये का भुगतान करके आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठा सकते हैं. आंसर की और अन्य डिटेल पर लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


UGC NET 2023 Answer Key: How to raise objections


  • कैंडिडेट्स सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट आंसर की 2023 चैलेंज लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको लॉगिन डिटेल डालकर सबमिट पर क्लिक करें.

  • अब आपकी आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • आंसर चेक करें और जिस जवाब पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

  • सही उत्तर दें और आवेदन फीस का भुगतान करें.

  • एक बार पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.


एग्जाम दो शिफ्ट में हुआ था, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक थी. देश के शीर्ष शिक्षा नियामक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने आखिरी बार 2017 में यूजीसी-नेट सब्जेक्ट के सिलेबस को अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू की थी. हालांकि, 2020 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) शुरू करने के बाद, उच्च शिक्षा में काफी विकास हुआ है. इसलिए, आयोग ने निर्णय लिया है कि यूजीसी-नेट के विषयों के सिलेबस को अपडेट करने की कवायद शुरू की जा सकती है.