UP B.Ed JEE Minimum Qualifying Marks: यूपी बीएड जेईई कट ऑफ 2024 नंबर बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी न्यूनतम मार्क्स के रूप में काम करते हैं. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने 9 जून को ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स अपनी सफलता की संभावनाओं का आकलन करने के लिए अपेक्षित कट-ऑफ मार्क्स जानने के लिए इंतजार कर रहे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बीएड कट ऑफ एडमिशन के लिए कंपटीशन करने वाले कैंडिडेट्स की कुल संख्या, उपलब्ध सीटें और परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल जैसे फैक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है. आधिकारिक कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ घोषित किए जाएंगे. इस बीच, आप यहां यूपी बीएड अपेक्षित कट ऑफ 2024 देख सकते हैं.


UP B.Ed Cut Off 2024
यूपी बीएड जेईई एक स्टेट लेवल प्रवेश परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश के अलग अलग कॉलेजों में बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) प्रोग्राम में एडमिशन देती है. हर साल, उत्तर प्रदेश सरकार अलग अलग यूनिवर्सिटीज को यूपी बीएड जेईई आयोजित करने का काम सौंपती है. इस साल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 9 जून को होने वाली परीक्षा आयोजित कराई थी. कट ऑफ मार्क्स रिजल्ट के साथ जारी किए जाएंगे, और सफल उम्मीदवार काउंसलिंग फेज के लिए आगे बढ़ेंगे.


क्वेश्चन पेपर पार्ट A


  • पार्ट A जनरल नॉलेज और भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) में बंटा हुआ है. यूपी बीएड जेईई कटऑफ के लिए जरूरी पॉइंट निम्नलिखित हैं. 

  • हर सेक्शन में कुल 200 नंबर के 50 सवाल शामिल हैं. 

  • हर सेक्शन के लिए मैक्सिमम स्कोर 100 है, जबकि जनरल नॉलेज सेक्शन के लिए अनुमानित कट-ऑफ 100 में से 57-68 हो सकती है.

  • लेंगुएज के लिए कट-ऑफ स्कोर 100 में से 54-62 होने का अनुमान है.

  • यूपी बीएड जेईई के लिए कुल कटऑफ 200 के पैमाने पर 111 और 130 के बीच होना चाहिए.


यूपी बी.एड जेईई 2024: पार्ट B


  • परीक्षा में दो सेक्शन होते हैं: जनरल एप्टिट्यूड टेस्ट और सब्जेक्ट स्पेसिफिक  UP B.Ed JEE 2024 कटऑफ के लिए सेक्शन-वाइज जरूरी पॉइंट देखें.

  • जनरल एप्टिट्यूड सेक्शन के लिए अनुमानित कटऑफ मार्क्स 100 में से 41-59 हैं.

  • स्पेसिफिक सब्जेक्ट एबिलिटी सेक्शन में, कैंडिडेट्स को 100 में से 57-60 नंबर पाने होंगे.

  • कुल कटऑफ 200 में से 98 से 119 नंबर के बीच रहने का अनुमान है.