reslts.upmsp.edu.in or upresults.nic.in:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की 2.85 करोड़ आंसर सीट के मूल्यांकन का काम 12 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा कर लिया, और इसके बाद परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी हैं. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के फाइनल एग्जाम में शामिल होने वाले 55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपना परिणाम reslts.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 की तारीख और समय की घोषणा बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी. अभी तक रिजल्ट की तारीख और टाइम को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि मूल्यांकन काम पूरा हो चुका है और उम्मीदवारों के नंबरों को कंप्यूटर में दर्ज करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. किसी भी गलती को दूर करने के लिए बोर्ड अपलोड करने के बाद नंबर दोबारा चेक करेगा.


कितने स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम


इस साल, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हुईं. इसके लिए 55,25,308 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,47,311 हाई स्कूल या कक्षा 10 की परीक्षा के लिए हैं और 25,77,997 इंटरमीडिएट या कक्षा 12 परीक्षा के लिए हैं.


यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा,  "क्वालिटी एजुकेशन, नकल-मुक्त परीक्षा और निष्पक्ष मूल्यांकन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के मार्गदर्शक प्रिंसिपल रहे हैं. यूपी बोर्ड मुख्यालय, प्रयागराज में पहली बार बनाए गए कमांड एवं कंट्रोल रूम से सभी 259 मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी के माध्यम से इस बार रिकॉर्ड 12 वर्किंग डेज में मूल्यांकन काम पूरा किया गया है."


यह भी पढ़ें: फार्मेसी की पढ़ाई करने वालों के लिए क्या हैं सरकारी नौकरी के ऑप्शन, जानिए आपके लिए कौन सा है बेस्ट


How to check UPMSP UP board 10th, 12th result 2024


  • रिजल्ट जारी होने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाना होगा. 

  • अब आपके सामने UP board Class 10th या 12th result लिंक खुल जाएगा. 

  • अब यहां मांगी गई डिटेल दर्ज करें. 

  • डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें. 

  • सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 2023 में, कक्षा 10 और कक्षा 12 के रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे.


यह भी पढ़ें: JEE मेन, UPSC, NEET PG और ICAI CA समेत बदल गई इन एग्जाम की तारीख, ये रही पूरी लिस्ट