UP Higher Judicial Service 2023: यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 की प्री परीक्षा हुई पोस्टपोन, कब तक के लिए टाले एग्जाम?
UPHJS Recruitment 2023: यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 की प्री परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है. यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा रद्द होने के संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी गई.
UP Higher Judicial Service 2023 Pre Exam: इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर है. यूपी एचजेएस 2023 की परीक्षा स्थगित. बता दें कि उत्तर प्रदेश हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 के लिए आयोजित होने वाली पहले चरण की परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इस भर्ती को यूपी एचजेएस (UPHJS) के नाम से भी जाना जाता है. यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज प्री एग्जाम 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी. हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मान वर्धन ने प्रेस रिलीज जारी कर हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 प्री परीक्षा पोस्टपोन होने की जानकारी दी है.
क्यों टाली यूपी एचजेएस 2023 प्री परीक्षा?
यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज 2023 की प्री परीक्षा 8 दिसंबर 2024 को होनी थी. जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक कारणों से प्रारंभिक परीक्षा टाल दी गई है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद स्थित हाई कोर्ट ने जिला जज भर्ती 2023 के लिए 15 मार्च से 15 मई 2024 तक आवेदन मांगे थे. इस साल यूपी एचजेएस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 83 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं.