UP Police Exam 4 Important Things: कल से शुरू हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लाखों कैंडिडेट्स दिन-रात एक कर रहे हैं. इस एग्जाम में सफलता पाने के लिए कैंडिडेट्स को कई तरह की तैयारी करनी होती है, लेकिन परीक्षा के दिन क्या-क्या चीजें साथ ले जानी चाहिए, इस बारे में कई बार भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये 4 चीजें रखें अपने बैग में


प्रवेश पत्र: सबसे पहले और सबसे जरूरी चीज है आपका एडमिट कार्ड. बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रवेश पत्र पर दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और सुनिश्चित करें कि आपने सभी जरूरी डॉक्यूमेट्स की फोटोकॉपी अपने साथ रखी है.
पहचान पत्र: एक वैलिड फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जरूर लेकर जाएं. यह सुनिश्चित करें कि पहचान पत्र पर आपका नाम और फोटो क्लीयर दिखाई दे रहा हो.
ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल: परीक्षा के दौरान पानी पीने की इजाजत होती है, इसलिए एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल अपने साथ ले जाएं. ध्यान रहे कि बोतल पर किसी भी प्रकार का लेबल या स्टीकर नहीं होना चाहिए.
काला या नीला बॉल पेन: परीक्षा के लिए केवल काले या नीले बॉल पेन का ही उपयोग किया जा सकता है. इसलिए, अपने साथ दो-तीन एक्स्ट्रा पेन रखें ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो.


इन चीजों को न रखें:


  • मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर, या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

  • किताबें, नोट्स, या कोई अन्य अध्ययन सामग्री

  • पेंसिल, स्केच पेन, या जेल पेन

  • घड़ी

  • किसी भी तरह का खाने का सामान या पीने की चीजें (पानी के अलावा)

  • पर्स, बैग, या अन्य बड़े सामान


इनका करें पालन


  • एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंचें.

  • एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह का शोर या हंगामा न करें.

  • परीक्षा के दौरान सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें.

  • यदि आपको कोई समस्या आती है तो तुरंत निरीक्षक को सूचित करें.