Free UPSC Coaching in Rajasthan: यूपीएससी देश की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए दृढ़ संकल्प और सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि, इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू में जिला प्रशासन बच्चों को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवा रहा है. कलेक्टर खुद उन बच्चों को पढ़ाएंगी. क्लास में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है, रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 27 जून है. जिला प्रशासन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाएगा.


कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि एप्लिकेशन फॉर्म की जांच के बाद 3 जुलाई को जेबी शाह गर्ल्स कॉलेज में जनरल नॉलेज की आरएएस लेवल की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उसका रिजल्ट 6 जुलाई को उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा. इसके बाद 8 जुलाई को चयनित विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जाएगा और इनमें से 50 उम्मीदवारों का चयन कर एडमिशन दिया जाएगा.


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ. पवन पूनिया ने बताया कि एप्लिकेशन फॉर्म कई स्थानों पर उपलब्ध हैं. झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर जे.पी. जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय, जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज, महिला अधिकारिता विभाग एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय, सेठ नेतराम मघराज महिला महाविद्यालय, महर्षि दयानंद महिला महाविद्यालय एवं आर.आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में ये उपलब्ध हैं.


क्लास में मुख्य रूप से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (प्री और मेन्स दोनों) परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी. प्रारंभिक बैच में 50 उम्मीदवारों को लिया जाना है. कोचिंग में एडमिशन के लिए परीक्षा एवं उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा.


चिन्मयी गोपाल ने बताया कि कक्षाओं में प्रशासनिक सेवाओं के पाठ्यक्रम के सभी विषयों जनरल नॉलेज, इतिहास, जनरल साइंस और ग्रामर को शामिल किया जाएगा. कक्षाओं के माध्यम से प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को प्रशासनिक सेवा में चयनित होने का मौका मिलेगा.