UPSC IFS Mains Exam 2024 Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल, 14 नवंबर 2024 को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.


ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है: "आयोग 14 नवंबर, 2024 को अपनी वेबसाइट (http://upsconline.nic.in) पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ई-एडमिट कार्ड अपलोड करेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और वेबसाइट पर अपलोड होते ही उसका प्रिंटआउट ले लें. ई-एडमिट कार्ड को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा, 2024 के अंतिम परिणाम की घोषणा तक सुरक्षित रखना होगा."


IFS मेंस परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी: सुबह की शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.


UPSC IFS 2024 परीक्षा पैटर्न


UPSC IFS 2024 परीक्षा में दो चरण होते हैं: सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, जो मेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन करने का पहला राउंड है, और IFS मेंस परीक्षा, जिसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. परीक्षा का उद्देश्य इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के भीतर कुल 150 रिक्तियों को भरना है.


UPSC IFS Exam 2024: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


परीक्षा के लिए एलिजिबल होने के लिए, आवेदकों को भारत का नागरिक होना चाहिए.


इसके अलावा 1 अगस्त, 2024 तक उनकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, अर्थात उनका जन्म 2 अगस्त, 1992 और 1 अगस्त, 2003 के बीच हुआ होना चाहिए.