नई दिल्ली: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) की तरफ से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जाएगा. 30 मई को परिषद के सभापति आर के कुंवर सुबह 10.30 बजे रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में इसकी घोषणा करेंगे. इस बात की जानकारी परिषद की सचिव नीता तिवारी ने दी है. इस बार इन परीक्षाओं में हाईस्कूल में जहां 1.5 लाख विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं, वहीं इंटर (12वीं) में यह आंकड़ां सवा लाख के करीब है. विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर 11 बजे से देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हुई थी जो 26 मार्च तक चली थी. कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 149927 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in पर चेक किए जा सकेंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या  uaresults.nic.in पर जाएं.
2. यहां 10वीं और 12वीं रिजल्ट के ऑप्शन ब्लिंक होंगे. आपने जिसकी परीक्षा दी है, उस विकल्प का चयन करें.
3. नया पेज खुलेगा, जहां आपसे रोल नंबर समेत अन्य जानकारी मांगी जाएगी.
4. सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगी. भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं.


पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 फीसदी और 12वीं में 78.9 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास फीसदी 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास फीसदी 75.3 फीसदी रहा था. 10वीं में पास होने वाले छात्रों का फीसदी 68.96 और छात्राओं का फीसदी 80 रहा था. 12वीं में 98.40 फीसदी अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने और 10वीं में 98.40 फीसदी अंकों के साथ काजल प्रजापति ने टॉप किया था.


(खुशाल रावत की रिपोर्ट)