DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे 21 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चुनाव लगभग दो महीने पहले हुए थे. चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक रिजल्ट अगले दिन ही घोषित किए जाने थे. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने वोट डाले जो पिछले कम से कम 10 साल में सबसे कम मतदान रहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव के दौरान प्रचार सामग्री के कारण सार्वजनिक स्थान व्यापक रूप से खराब हो गए थे. दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया और सभी मुद्दों का समाधान होने तक रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.


एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पैनल और कॉलेज प्रतिनिधियों के लिए वोटों की गिनती 21 नवंबर को सुबह 8:30 बजे निर्वाचन आयोग की एक टीम की मौजूदगी में डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू होगी.


दिल्ली विश्वविद्यालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को परीक्षा विभाग के एक स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा है, जिसकी निगरानी पुलिस की एक टीम चौबीसों घंटे कर रही है. मतपेटियों को अलग-अलग कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया है.


डूसू के केंद्रीय पैनल में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं और उन पदों के लिए मतदान ईवीएम के माध्यम से किया गया, जबकि कॉलेज प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मतपत्रों का उपयोग किया गया.


उच्च न्यायालय ने सोमवार को दिए गए अपने फैसले में कहा कि प्रचार अभियान के दौरान विरुपित सार्वजनिक स्थानों को यदि ठीक कर लिया गया हो तो मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. उच्च न्यायालय ने विश्वविद्यालय को इस शर्त पर 26 नवंबर या उससे पहले नतीजे घोषित करने की अनुमति दी.


दिल्ली विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "21 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां जारी हैं. सफाई का अधिकांश काम पहले ही पूरा हो चुका है. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ईवीएम और मतपत्र निर्वाचन आयोग की टीम की मौजूदगी में खोले जाएंगे."


Success Story: 10 रुपये रोजना पर किया काम, भूखे सोए; आठवें अटेंप्ट में कर डाला UPSC क्रैक


UPSC Success Story: आंगनवाड़ी से IAS अफसर बनने तक, ट्राइबल गर्ल 3 बार हुई फेल फिर रच दिया इतिहास