FLDTH Full Form in MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं में  58.10 प्रतिशत रहा है. इस बार 10वीं का रिजल्ट पिछले साल के तुलना में काफी खराब आया है. 12वीं के पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो एमपी बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा है. अब एमपी बोर्ड के कुछ स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर FLDTH लिखा है. इसका क्या मतलब है. इसके बारे में हम आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नैनपुर, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. 10वीं की मेरिट लिस्ट में 82 बच्चे सूची में आए.  मैथ्स और साइंस सब्जेक्ट में अनुष्का ने 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे. हैं तीनों के 493-493 नंबर आए हैं.


मार्कशीट में लिखे FLDTH  का मतलब है Failed in Theory. मतलब थ्योरी के सब्जेक्ट में फेल. इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जिनमें प्रक्टिकल सब्जेक्ट नहीं होते हैं, पेपर और थ्योरी के लिए 80 नंबर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 नंबर का होंगे. 12वीं की परीक्षा में प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट के लिए थ्योरी 70 नंबर की और प्रैक्टिकल 30 नंबर का होगा.


ये रही एमपी बोर्ड 2024 के 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
रैंक - 1 -  अंशिका मिश्रा, शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बोडाबाग रोड, रीवा - 500 में से 493 मार्क्स
रैंक - 2 - अंकित चौबे, शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 491 मार्क्स
रैंक 3 - गीता लोधी, शासकीय बहु. उ. मा. उत्कृष्ट विद्यालय, नरसिंहपुर , 490 मार्क्स
रैंक 4 - कृति चौरसिया,  शासकीय नेहरू उ.मा. वि. महाराजपुर, छतरपुर - 488 मार्क्स