Bihar Board 10th marksheet: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, SMS और डिजिलॉकर से चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रोल नंबर या रोल कोड की जरूरत पड़ेगी उसके बिना रिजल्ट चेक नहीं किया जा सकता है. स्टूडेंट्स की मार्कशीट में कई डिटेल दी गई होती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 में, सभी सब्जेक्ट के लिए अलॉट कुल नंबर 500 हैं. कुल मिलाकर 300 नंबर या उससे ज्यादा नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स को फर्स्ट डिवीजन मिलेगी. कक्षा 10 (मैट्रिक) बिहार बोर्ड (बीएसईबी) रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटें हैं bsebmatric.org, result.biharboardonline.com हैं. 


इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक ऑफ़लाइन आयोजित की गई थीं, जिसमें एग्जाम रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित किए गए थे. परीक्षा फॉर्मेट की बात करें तो इसमें 50% मूल्यांकन मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) पर बेस्ड था और बाकी 50 फीसदी में सब्जेक्टिव टाइप के सवाल थे.


किस शब्द का क्या है मतलब


यहां कुछ शॉर्टनेम दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल बिहार बोर्ड अपने स्कोर कार्ड में करता है.
F = Fail 
C = Compartmental 
B = Betterment 
U/R = Under Regulation 
ABS = Absent 
INT = Internal 
PRAC = Practical


कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?


  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध Bihar 10th Result 2024 लिंक पर जाएं.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें, फिर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

  • अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं BSEB के अधिकारियों से कॉन्टेक्ट


 


मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल


  • छात्र का नाम

  • रोल नंबर

  • परीक्षा का नाम

  • विषयों

  • प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक

  • न्यूनतम और अधिकतम अंक

  • स्टूडेंट का पासिंग स्टेटस

  • प्रतिशत/ ग्रेड


SMS से कैसे देखें
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2024 का रिजल्ट SMS के जरिए डायरेक्ट मोबाइल पर पा सकते हैं.


बस टाइप करें
BIHAR10 स्पेस Roll Number
इसे भेज दें 56263 पर 


यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Passing Criteria: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर