How Educated Nagarjuna Younger Daughter-in-law: अखिल अक्किनेनी ने जैनब रावदजी के साथ सगाई का एलान किया. करीब 5 महीने पहले नागार्जुन ने अपने बड़े बेटे की सगाई की खुशखुबरी दी थी. 8 अगस्त को एक्टर नागा चैतन्य की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई हुई थी.जुबली हिल्स हैदराबाद में अक्किनेनी के घर पर आयोजित प्राइेट सेरेमनी ने अखिल और जैनब ने कपल के तौर एक खूबसूरत सफर की शुरुआत की. साउथ के मेगास्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और एक्टर अखिल की सगाई जैनब रावदजी से होने का बाद जैन चर्चा में हैं. जैनब नामी ब्लॉगर हैं और उनका परिवार उद्योग जगत से जुड़ा है. चलिए जानते हैं जैनब ने कहां से और कितनी पढ़ाई-लिखाई की हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं जैनब रावदजी?
जैनब रावदजी एक प्रमुख व्यापारिक परिवार से हैं. उनके पिता जुल्फी और मां अमीना रावदजी हैं, जो एक प्रसिद्ध उद्योगपति हैं. हैदराबाद में जन्मी और पली-बढ़ी जैनब वर्तमान में मुंबई में रहती हैं. 27 वर्षीय जैनब ने मुंबई में ही खुद को एक प्रतिभाशाली पेंटर के तौर पर स्थापित किया है. उन्होंने दुबई और लंदन समेत कई जगहों पर अपनी कला को निखारने और अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति की खोज में समय बिताया. बताया जाता है कि जैनब के पिता कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वहीं, जैनब के भाई जैन रावदजी जेडआर रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. 


कहां से की है पढ़ाई-लिखाई?
जैनब ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद के गीतांजलि सीनियर स्कूल से पूरी की है. इसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए बाहर चली गईं. उन्होंने हैमस्टेक कॉलेज ऑफ क्रिएटिव एजुकेशन से पढ़ाई कंप्लीट की, जो फैशन और इंटीरियर डिजाइन की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. क्रिएटिविटी में दिलचस्पी रखने वालीं जैनब ने फाइन आर्ट में डिग्री हासिल की.


पेंटिंग का रखती हैं शौक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैनब को पेंटिंग का खासा शौक है. बताया जाता है कि उन्होंने महज 7 साल की उम्र से ही पेंटिंग करना शुरू कर दिया था. उनके गुरु फेमस आर्टिस्ट एमएफ हुसैन थे. जैनब पेंटिंग में अपना करियर बनाना भी चाहती थीं, लेकिन फिर वह एक ब्लॉगर बन गईं.


एक्टिंग में भी आजमाया हाथ
हालांकि, जैनब अपनी जीवंत और अमूर्त पेंटिंग से आर्ट इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाने में कामयाब रही हैं. जैनब की पहला प्रमुख इंडियन आर्ट एग्जिबिशन "रिफ्लेक्शंस" था, जो हैदराबाद में आयोजित किया गया था. रिफ्लेक्शन्स जैसे एग्जिबिशन में उन्होंने अपना हुनर दिखाया है. पेंटिंग के अलावा जैनब ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है. वह एमएफ हुसैन की मीनाक्षी: ए टेल ऑफ़ थ्री सिटीज़ में तब्बू और कुणाल कपूर के साथ नजर आई थीं. 


इतना ही नहीं जैनब को सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह "वन्स अपॉन द स्किन" नाम से एक ब्लॉग चलाती हैं, जहां वह खुशबू के विकास के लिए अपनी नॉलेज शेयर साझा करती हैं. दुबई, लंदन और मुंबई जैसे शहरों में अपना समय बिताने के बाद जैनब की मल्टी कल्चर अपब्रिगिंग ने उनके आर्टिस्टिक इम्प्रेशन पर गहरा इपैक्ट डाला है.