MBA Entrance Exam XAT 2025: अगर आप देश के चुनिंदा मैनेजमेंट कॉलेज से डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो XAT 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी हैं और आपके पास अभी अच्छा खासा समय है. इस एंट्रेंस एग्जम के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है. इच्छुक युवा ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर जाकर XAT 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन मैनेजमेंट कॉलेज जेवियर लेबर रिलेशन्स इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (XLRI) की ओर से किया जाता है. XAT 2025 का आयोजन 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा. एक्सएटी के लिए आवेदन किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 


आवेदन शुल्क
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर कैंडिडेट्स को 2,200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, XLRI का कोर्स सेलेक्ट करने पर 200 रुपये एक्स्ट्रा पे करना होगा. कैंडिडेट्स ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या IMPS के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. 


XAT 2025 परीक्षा पैटर्न
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट में कैंडिडेट्स की एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी और डिसीजन मेकिंग कैपेसिटी चेक की जाती है. यह परीक्षा 3:30 घंटे की होती है. इसके लिए सेलेक्शन प्रोसेस में जीके और एनालिटिकल ऐस्से राइटिंग स्किल को खास महत्व दिया जाता है.


कई मैनेजमेंट कॉलेज देते हैं एमबीए में एडमिशन
इस एंट्रेंस एग्जाम के जरिए देश भर के 160 से ज्यादा मैनेजमेंट कॉलेजों में एमबीए कोर्स में दाखिला मिलता है. XAT स्कोर के आधार पर बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, कलिंगा यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, एलपीयू, IMI और GITAM जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलता हैं. वहीं, देशभर के 89 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों भी XAT स्कोर के आधार पर दाखिला देते हैं.