Employees Provident Fund Organisation: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ ने एसएसए और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार ईपीएफओ की आधिकारिक साइट epfindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान संगठन में 2859 पदों को भरेगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू होगी और 26 अप्रैल, 2023 तक चलेगी. योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vacancy Details
सामाजिक सुरक्षा सहायक (ग्रुप सी): 2674 पद
स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी): 185 पद


Eligibility Criteria


  • सामाजिक सुरक्षा सहायक (ग्रुप सी): उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

  • स्टेनोग्राफर (ग्रुप सी): उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

  • आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 27 साल रखी गई है.


Selection Process
चयन प्रक्रिया में फेज I और फेज II परीक्षा शामिल हैं. एसएसए के लिए पहले फेज की परीक्षा में 600 नंबर का पेपर शामिल होगा और 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. एसएसए के लिए दूसरे फेज में कंप्यूटर डेटा एंट्री टेस्ट है.
स्टेनोग्राफर के लिए पहले फेज की परीक्षा में 800 नंबर का पेपर शामिल होगा और परीक्षा की अवधि 2 घंटे 10 मिनट है. दूसरे फेज में स्टेनोग्राफी टेस्ट होता है.


सैलरी
सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट -लेवल 5 के तहत 29200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये
स्टेनोग्राफर – लेवल 4 के तहत 25,500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये


Application Fees
आवेदन फीस की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस  और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 700 रुपये है. वहीं बाकी सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई आवेदन फीस नहीं देनी होगी. 


Detailed Notification for SSA - https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/Advertisement_for_SSA_24032023.pdf
Detailed Notification for Stenographer- https://www.epfindia.gov.in/site_docs/PDFs/Recruitments_PDFs/Advertisement_for_Stenographer(Gr.C)_24032023.pdf


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे