ESIC भर्ती 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, सरकारी नौकरी चाहिए तो फौरन कर दें आवेदन
ESIC Vacancy 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप यहां शानदार पैकेज पर सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स ध्यान से पढ़ें...
ESIC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 2024 के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. ईएसआईसी के भर्ती बोर्ड ने फुल टाइम स्पेशलिस्ट (FTS) और पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट (PTS) के पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 30 अप्रैल 2024 तक का समय है.आवेदन करने के इच्छुक और उम्मीदवारों को निर्धारित आखिरी तारीख से पहले आवेदन पत्र भर लेना चाहिए.
पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से एमबीबीएस डिग्री के साथ पीजी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आवेदक को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी राज्य मेडिकल काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
पीजी डिग्री होल्डर उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
पीजी डिप्लोमा डिग्री वाले उम्मीदवारों के पास अपनी संबंधित विशेषज्ञता में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 69 साल से कम होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवदकों को सभी वैलिड डॉक्यूमेंट्स और वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ इंटरव्यू राउंड में हिस्सा लेना होगा.
यहां होगा इंटरव्यू
इंटरव्यू का आयोजन सुबह 09:00 बजे से 09:30 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को चिकित्सा अधीक्षक कक्ष, ईएसआईसी मॉडल अस्पताल बेलटोला, गुवाहाटी - 781002 पहुंचना होगा.
इतनी मिलेगी सैलरी
ईएसआईसी भर्ती 2024 भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक सैलरी दी जाएगी.
फुल टाइम स्पेशलिस्ट को हर महीने 1,06,000 सैलरी दी जाएगी.
पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट को सैलरी के तौर पर 60,000 प्रति माह मिलेंगे.