GATE 2024  admission in ME MTech: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (IISc बैंगलोर) 16 मार्च को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2024 (GATE 2024) का परिणाम घोषित कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट -gate2024.iisc.ac.in पर चेक कर पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GATE पास करने वाले कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस एंड ह्यूमेनिटीज में डॉक्टोरल प्रोग्राम और रिलेवेंट डॉक्टरेट प्रोग्राम; और शिक्षा मंत्रालय (एमओई) और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा सपोर्टेड संस्थानों में इंजीनियरिंग, साइंस और ह्यूमेनिटीज की रिलेवेंट ब्रांचेज में डॉक्टरेट कार्यक्रम  में एडमिशन ले सकते हैं.


GATE स्कोर का इस्तेमाल कुछ कॉलेजों और संस्थानों द्वारा बिना स्कॉलशिप के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए भी किया जाता है. 


ये संस्थान पीजी में एडमिशन के लिए करते हैं गेट स्कोर का इस्तेमाल


  • भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु (Indian Institute of Science Bengaluru)

  • आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)

  • आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

  • आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati)

  • ईट कानपुर (IIT Kanpur)

  • आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)

  • आईआईटी मद्रास (IIT Madras)

  • आईआईटी रूड़की (IIT Roorkee)


ऊपर लिस्टेड संस्थानों के अलावा बिट्स पिलानी, एनआईटी तिरुचिरापल्ली, आईआईटी हैदराबाद, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (आईसीटी), एमिटी यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी), कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे, दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), डॉ बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी शिबपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद और एनआईटी वारंगल भी अपने एमई एमटेक प्रोग्राम में उम्मीदवारों को एडमिशन देने के लिए गेट स्कोर का इस्तेमाल करेंगे. 


गेट स्कोर से नौकरी भी मिलती है


GATE स्कोर के बेस पर कैंडिडेट आईआईटी और अन्य टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं. कई सरकारी कंपनियां भी गेट स्कोर के आधार पर नौकरी देती हैं. इसके लिए प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी और इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को 25 फरवरी तक का समय दिया गया था.