GATE Official Website: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 की आंसर की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार फरवरी 2024 में आयोजित GATE 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब एयरोस्पेस इंजीनियरिंग से लेकर डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग जैसे अलग अलग टेस्ट पेपर की आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उम्मीदवारों के पास आंसर की में पाई गई किसी भी विसंगति के खिलाफ चुनौती उठाने का ऑप्शन भी होगा. आपत्ति उठाने की विंडो 22 फरवरी से शुरू होगी, और 25 फरवरी, 2024 तक खुली रहेगी. GATE 2024 एग्जाम अथॉरिटी ने एक एक्स के माध्यम से GATE 2024 आंसर की जारी करने की सूचना देते हुए कहा, "मास्टर क्वेश्चन पेपर और अलग अलग टेस्ट पेपर की आंसर की को एक्सेस किया जा सकता है. 22-25 फरवरी 2024 तक के दौरान उम्मीदवारों द्वारा चुनौतियों के लिए विंडो ओपन रहेगी."


How to Check GATE 2024 Answer Key


  • कैंडिडेट्स आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Master Key and Question Paper" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आंसर की आपके सामने होगी. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक https://gate2024.iisc.ac.in/question-papers/ से भी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

  • आंसर सीट 16 फरवरी को उपलब्ध हो गईं. उम्मीदवार अब GATE 2024 GOAPS लॉगिन पोर्टल के माध्यम से आंसर की और क्वेश्चन पेपर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.


वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक, GATE 2024 का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित किया जाएगा और स्कोरकार्ड 23 मार्च को जारी किए जाएंगे. एप्टीट्यूड टेस्ट 3, 4, 10 और 11 फरवरी को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. सभी परीक्षा के दिनों में पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए गए - सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक.