GATE Exam 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc Bangalore) ने उत्तराखंड के हलद्वानी शहर के केंद्रों से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' में बदलाव की सूचना देते हुए आईआईएससी ने बताया कि शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण, हल्द्वानी में तीन परीक्षा केंद्र अब रद्द कर दिए गए हैं.


जिन उम्मीदवारों को निम्नलिखित परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं, उन्हें आगामी GATE 2024 परीक्षा के लिए नए परीक्षा केंद्रों की सूचना देने वाला नया नोटिफिकेशन प्राप्त होगा.


Haldwani GATE Exam 2024 Centre Cancelled: ये हैं गेट 2024 के लिए हलद्वानी शहर में रद्द किए गए परीक्षा केंद्र


सेंटर कोड: 8406; आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड तीनपानी (ION Digital Zone iDZ Teenpani)


सेंटर कोड: 8407; आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड चारायल (ION DIGITAL ZONE IDZ CHARAYAL)


सेंटर कोड: 8408; स्वामी विवेकानन्द कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (Swami Vivekanand College of Management and Technology)


आईआईएससी ने आगे सूचित किया कि इन उम्मीदवारों को बरेली में नए सेंटर अलॉट किए जाएंगे, जिसकी डिटेल उन्हें जल्द ही दी जाएगी.


GATE 2024 की परीक्षा 3 फरवरी से 11 फरवरी, 2024 तक सप्ताह के अंत में होने वाली है. परीक्षा दो सेशन में होगी: एक सुबह के सेशन में और एक दोपहर के सेशन में. पहले सेशन की परीक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलने वाली हैं, जबकि दूसरे सेशन की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी.