Deadliest train accidents in the world : रेलगाड़ियां 19वीं शताब्दी से अस्तित्व में हैं और आविष्कार के बाद से ही इन्‍हें यात्रा के ल‍िए सबसे भरोसेमंद और सुरक्ष‍ित साधनों में से एक माना जाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्ष‍ित यातायात के साधनों में ट्रेन दूसरे नंबर पर आता है. पहले स्‍थान पर हवाई यातायात है. लेक‍िन ट्रेनें भी दुर्घानाओं से अछूती नहीं हैं. ये सच है क‍ि दुन‍िया में इसकी वजह से कई बार सैकड़ों की जानें भी जा चुकी हैं. ताजा मामला  हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस  का है. झारखंड के चक्रधपुर के पास ट्रेन के कुछ ड‍िब्‍बे पटरी से नीचे उतर गए और र‍िपोर्ट ल‍िखे जाने तक दुर्घटना में दो लोगों की मौत की बात सामने आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज हम आपको उन भयानक और द‍िल को दहला देने वाली दुन‍िया की 5 ट्रेन दुर्घाटनाओं के बारे में में बता रहे हैं, ज‍िन की मौत का आंकडा देखकर आप ट्रेन में सफर करने से पहले कई बार सोचेंगे. 


सरकारी छोड़िए, अब तो प्राइवेट जॉब के भी हैं लाले, इन राज्‍यों का है बुरा हाल


1. श्रीलंका 
दुनिया का सबसे घातक रेल एक्‍सीडेंट 26 दिसंबर 2004 को हुआ था, जब हिंद महासागर में आई सुनामी के कारण क्वीन ऑफ द सी नष्ट हो गई थी. श्रीलंका में तब क्रिसमस का वीकएंड था और आठ रेलगाड़ियां यात्रियों से खचाखच भरी हुई थीं. सुनामी की लहरें ट्रेन से टकरा गईं और ट्रेन माच‍िस के ड‍िब्‍बों की तरह ब‍िखर गई. गैले यात्रा के लिए 1,500 टिकट बेचे गए थे, लेकिन अनुमान है कि कई स्टॉप पर बिना टिकट के करीब 200 लोग ट्रेन में चढ़े होंगे. यानी इस हादसे में मरने वालों की संख्या कम से कम 1,700 होने का अनुमान लगाया गया. 


2. बिहार ट्रेन दुर्घटना, भारत
साल 1981 में बिहार, में सहरसा जा रही एक ट्रेन चक्रवात के कारण पटरी से उतर गई और बागमती नदी में गिर गई. भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आई और सैकड़ों यात्री बाढ़ की लहरों में बह गए. इस ट्रेन दुर्घटना में 800 से अधिक लोग मारे गए और इसे आज भी भारत के इतिहास में सबसे घातक दुर्घटना माना जाता है. 


3. ग्वाडलजारा ट्रेन दुर्घटना, मेक्सिको
जनवरी 1915 में ब्रेक फेल होने के कारण एक ओवरलोड ट्रेन अपनी पटरी से उतर गई और घाटी में गिर गई, जिससे 600 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन इंजीनियर ने ढलान से नीचे उतरते समय नियंत्रण खो दिया. जैसे ही ट्रेन मोड़ से गुजरी, कई यात्री उससे उछलकर गिर गए. लोग ट्रेन की छतों और डिब्बों के नीचे चिपके हुए थे क्योंकि यह बहुत ज्‍यादा भरी हुई थी. 


20 डिब्बों वाली यह ट्रेन 22 जनवरी को कोलिमा से लगभग 900 यात्रियों के साथ रवाना हुई थी, जो कथित तौर पर इसकी क्षमता से ज्‍यादा थी. इस दुखद दुर्घटना में 900 लोगों में से केवल 300 ही बच पाए. 


4. सेंट-मिशेल-डी-मॉरिएन का पटरी से उतरना, फ्रांस
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इतालवी मोर्चे से क्रिसमस के लिए घर लौट रहे 45वें और 46वें डिवीजनों के लगभग 1,000 फ्रांसीसी सैनिकों को ले जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई. यह दुर्घटना मोडेन और सेंट-मिशेल-डी-मॉरिएन स्टेशन के बीच 17 किलोमीटर की खड़ी ढलान पर ट्रेन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई.


रिपोर्टों के अनुसार, 530 टन, 19-डिब्बों वाली ट्रेन की टक्कर में 700 से अधिक सैनिक मारे गए. यह साल 1917 में हुआ था और इसे फ्रांसीसी इतिहास की सबसे खराब रेल दुर्घटना माना जाता है. 


5. सियूरिया रेल आपदा, रोमानिया
रोमानिया में इसे सियूरिया आपदा के नाम से जाना जाता है, 13 जनवरी 1917 को सियूरिया स्टेशन पर सीधी पटरी पर खड़ी एक दूसरी ट्रेन से टक्कर से बचने के लिए 26 डिब्बों वाली एक अनियंत्रित ट्रेन को सही ट्रैक पर लाने के बाद यह पटरी से उतर गई और आग लग गई.