DNA Analysis: आज UPSC ने साल 2021 की Civil Services की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए. जिसमें उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने टॉप किया है. इसके अलावा इस बार टॉप थ्री में तीनों लड़कियां हैं. पहली रैंक श्रुति शर्मा को मिली है. दूसरे स्थान पर हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली अंकिता अग्रवाल हैं और तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश की गामिनी सिंगला हैं. जबकि चौथे स्थान पर बरेली के ऐश्वर्य वर्मा हैं और पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. 


क्या है UPSC का सक्सेस रेट?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 2021 की परीक्षा के लिए 9 लाख 70 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था, जिसमें से 685 उम्मीदवार ही कामयाब हुए हैं. इस हिसाब से सक्सेस रेट 0.07 प्रतिशत है. यानी Civil Services की परीक्षा में पास होना आसान काम नहीं है. इसके लिए पढ़ाई के साथ अनुशासन, दृढ़ संकल्प और जीत की भूख चाहिए. आज हमने परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों से बात की है और ये उम्मीदवार आज आपके लिए कुछ खास Tips लाए हैं. जो जीवन की असली परीक्षा में भी आपके काम आ सकते हैं.


देखें वीडियो