GK Preparation Tips: आपने ये 7 टिप्स फॉलो कर लिए, तो जीके के हर सवाल का तुरंत देंगे जवाब
GK Preparation Tips: जनरल नॉलेज यानी की ऐसी जानकारी जो नए और पुराने इवेंट्स पर आधारित होती है. आपका सामन्य ज्ञान आपको एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व पाने में मदद करता है और आपके कॉमन सेंस को भी निखारता है.
Important Tips For GK Preparation: जनरल नॉलेज ना केवल आपकी नॉलेज बढ़ाता है, बल्कि आपके करियर और डेली रूटीन की लाइफ में भी बहुत काम आता है. चाहे स्कूल की पढ़ाई हो, किसी अच्छे कॉलेज में दाखिले का लिए एंट्रेंस एग्जाम देना हो, नौकरी के लिए परीक्षा देना हो या फिर इंटरव्यू राउंड. हर जगह सामान्य ज्ञान आपके लिए जरूरी है. अगर आपका जीके बढ़िया हो तो आपके लिए कॉम्पीटिटिव एग्जाम क्लियर करना आसान हो जाता है. ऐसे में यहां जानिए जीके याद करने के बेहतरीन टिप्स...
माइंड पैलेस तकनीक
जो पढ़े वो हमेशा के लिए याद हो जाए तो इसके लिए उस सब्जेक्ट को रूटीन लाइफ की चीजों से जोड़कर याद करे. चीजों से रिलेट करके किसी टॉपिक को पढ़ने से आपको वह लंबे समय तक याद रहेगा.
खुद को या दूसरे को पढ़ाएं
आपने जो कुछ पढ़ा है उसे खुद को या छोटे भाई-बहनों को या फिर दोस्तों को समझाने की कोशिश करें. आप मिरर के सामने भी प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे आप कांसेप्ट अच्छी तरह समझ पाएंगे, क्योंकि ऐसा करने से पहले आपको खुद समझ आना जरूरी है.
रोजाना पढ़ें अखबार
रोजाना समाचार पत्र पढ़ने की आदत डाल लें. आज कल अखबार इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसे आप मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से पढ़ सकते है. कुछ समय अख़बार को दें और महत्वपूर्ण खबरें, देश-विदेश के करेंट अफेयर्स जरूर पढ़ें.
रेडियो सुनना एक अच्छी आदत
रेडियो सुनने के साथ आप और भी काम कर सकते है. रेडियो पर जीके से जुड़ी कई प्रतियोगिता प्रोग्राम आते हैं. आप सफर में, घर के काम करते समय, ऑफिस, स्कूल या कोचिंग जाते समय आसानी से मोबाइल पर रेडियो सुन सकते हैं.
यूट्यूब चैनल्स
यूट्यूब पर कई सारे ऐसे चैनल जीके पढ़ाते हैं. यहां सामान्य ज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं. यूट्यूब के जरिए आप अपना जीके मजबूत कर सकते हैं.
GK ऐप हैं बड़े काम की चीज
आप अपने मोबाइल फोन पर बहुत आसानी से जीके ऐप्स के जरिए सामान्य ज्ञान की पढ़ाई कर सकते हैं.
GK की किताबों को बनाएं दोस्त
किताब पढ़ना एक बहुत अच्छी आदत है, किताबें जब चाहे तब पढ़कर अपना जीके स्ट्रॉन्ग कर सकते हैं. मार्केट में बहुत सी अच्छी किताबें अवेलेबल हैं, जिनकी मदद से आप सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.