Quiz: बिना धोए सब खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं; कहने में शर्माते हैं बताओ क्या है?
General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज का ज्ञान किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और करंट अफेयर्स से अपडेट रहने से हासिल किया जा सकता है.
Quiz Questions and Answers: सामान्य ज्ञान का मतलब अलग अलग विषयों और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है.
सवाल 1 - सबसे ज्यादा विटामिन किस फल में पाया जाता है?
जवाब 1 - पपीता एवं गाजर में सबसे ज्यादा विटामिन होता है. इसके अलावा लीची , अनानास , बेल, खीरा, चेरी , अमरूद, नींबू , अनार में भी विटामिन होता है.
सवाल 2 - भारत में सबसे ज्यादा कौन सा खाना प्रसिद्ध है?
जवाब 2 - भारत में सबसे ज्यादा दाल-चावल प्रसिद्ध है.
सवाल 3 - कौन सा जानवर खड़े होकर सोता है?
जवाब 3 - घोड़ा खड़े होकर सोता है?
सवाल 4 - भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब 4 - भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है.
सवाल 5 - वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब 5 - काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल 6 - अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोज करता है तो प्रपोज करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब 6 - नहीं, आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.
सवाल 7 - बिना धोए सब खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं; कहने में शर्माते हैं बताओ क्या है?
जवाब 7 - इसका जवाब है जूते और चप्पल
सवाल 8 - इंसान के दिमाग का वजन कितने किलो होता है?
जवाब 8 - इंसान के दिमाग का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम होता है.
सवाल 9 - दूध में कौन सा विटामिन नहीं पाया जाता है?
जवाब 9 - दूध में विटामिन सी नहीं पाया जाता है.