Interesting GK Quiz: क्विज के सवालों ने सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए जनरल नॉलेज के सवालों और उनके जवाबों को याद करना बहुत आसान बना दिया है. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - इटालियन ओपन 2023 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
जवाब - डेनियल मेदवेदेव ने फाइनल में होल्गर रून को 7-5, 7-5 से हराकर 2023 इटालियन ओपन में पुरुष एकल टेनिस खिताब जीता. 


सवाल - किस भारतीय ने गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य जीता?
जवाब - भारतीय एथलीट शैली सिंह ने जापान के योकोहामा में गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. 


सवाल - हाल ही में किसने के AOA रूप में कार्यभार संभाला?
जवाब - राजेश कुमार आनंद.


सवाल - किस आईपीएस अफसर ने गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा केव्स तक तैरकर एक नया रिकॉर्ड बनाया?
जवाब - आईपीएस ऑफिसर कृष्ण प्रकाश ने मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा केव्स तक तैराकी की, उन्होंने 16.20 किलोमीटर सिर्फ 5 घंटे 26 मिनट में पूरा किया. ऐसा करने वाले वह पहले व्यक्ति बने. वहीं, साल 2017 में उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन खेल प्रतियोगिताओं में से एक 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' पूरा किया. इस तीन दिवसीय आयोजन में 3.8 किमी की तैराकी, 180.2 किमी साइकिल चलाना और 42.2 किमी की दौड़ को 16-17 घंटों में पूरा करना होता है. यह उपलब्धि प्रकाश को 'आयरन मैन' उपाधि देती है. ऐसा करने वाले वह पहले सिविल सर्वेन्ट और वर्दीधारी हैं.


सवाल - किस देश ने रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप बैडमिंटन खिताब जीता?
जवाब - चीन ने सूज़ौ में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप बैडमिंटन खिताब जीता.


सवाल - हाल ही में किस राज्‍य में अहमदनगर का नाम बदलकर 'अहिल्या नगर' किया गया?
जवाब - महाराष्‍ट्र में अहमदनगर का नाम बदलकर 'अहिल्या नगर' किया गया.