GK Quiz: कौन सा जानवर है जो पानी पीते ही मर जाता है, सही जवाब दे दिया तो मान जाएंगे, है दिमाग
GK Quiz in Hindi : कई बार ऐसे सवाल सामने आ जाते हैं जो हैरान कर देते हैं. लेकिन अगर आप इन सवालों के जवाब तलाशने लगे तो धीरे-धीरे आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.
General Knowledge Questions With Answers: किसी से बातचीत करने के दौरान जब आप दिलचस्प बातें बताते हैं तो उनकी आप में दिलचस्पी बढ़ती है. इससे आपका आकर्षण भी बढ़ता है. इसलिए कई बार भले ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जानकारी न लें, लेकिन इससे आपकी ओवरऑल पर्सनैलिटी में भी निखार आता है. आज हम आपके सामने ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जो बेहद हैरान करने वाला है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं तो इस तरह के क्विज आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.
इन सवालों के जवाब देना आसान नहीं है. अगर आपने इन सवालों के जवाब दे दिये तो मान जाएंगे कि आप इंटेलिजेंट हैं. आइये सवाल देखते हैं:
वो कौन सा जानवर पानी पीते ही मर जाता है?
जवाब : कंगारू चूहा. कंगारू चूहा पानी नहीं पी सकता. वो उत्तरी अमेरिका के रेगिस्तानी में पाया जाता है.
भारत के किस शहर को मैनचेस्टर कहा जाता है?
जवाब : अहमदाबाद, कानपुर और कोयम्बटूर को भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है.
भारत में कौन सा फल सबसे ज्यादा खाया जाता है?
जवाब : भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है.
कौन से देश में अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है?
जवाब : अफगानिस्तान वो देश है, जहां अफीम का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है.
किस जीव के पास 2 दिल होते हैं और इसके पास 9 दिमाग भी होता है?
जवाब : वो जानवर ऑक्टोपस है, जिसके पास 2 दिल होते हैं और 9 दिमाग होते हैं.
कौन सा ऐसा देश है, जहां लोग बर्फ के घरों में रहते है?
जवाब : उत्तर ध्रुव क्षेत्र के लोग बर्फ के घरों में रहते है.
निजाम ने पहनकर जो उतार दी, उसे बेचकर रातों-रात अमीर बना नौकर, हीरे का हार नहीं बल्कि ये थी वो चीज
भारत के किस राज्य का राजकीय पेड नीम है?
जवाब : आंध्र प्रदेश का राजकीय वृक्ष नीम है.
दुनिया का ऐसा शहर कौन सा शहर है जिसके नाम पर कोर्ट , बैंक, जूती, सूट, सलवार और पेग भी है?
जवाब: पंजाब के पटियाला शहर के नाम पर कोर्ट, जूती, सूट, सलवार, और पेग है. हालांकि, अब पटियाला बैंक का कोई अस्तित्व नहीं है क्योंकि साल 2017 में इसका विलय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में हो गया था.