Quiz: बताओ भारत की नदियों में कौनसी पुरुष नदी है?
GK Question in Hindi: यहां बताए गए जीके के सवाल यूनिक हैं और इनसे आपको कहीं न कहीं फायदा जरूर मिल सकता है.
GK Quiz Hindi: भारत में नदियों के बारे में जनरल नॉलेज के सवाल आज हम आपको बता रहे हैं. यह सवाल आपसे किसी इंटरव्यू या फिर लिखित परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. वहीं यह सवाल आपकी जनरल नॉलजे को भी बढ़ाएंगे. यहां बताए गए जीके के सवाल यूनिक हैं और इनसे आपको कहीं न कहीं फायदा जरूर मिल सकता है.
सवाल: भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे लंबी नदी गंगा है.
सवाल: कौन सी नदी अपनी सहायक नदी मेघना के साथ प्रसिद्ध सुंदरवन डेल्टा बनाती है?
जवाब: गंगा अपनी सहायक नदी मेघना के साथ प्रसिद्ध सुंदरवन डेल्टा बनाती है.
सवाल: कौन सी नदी हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाती है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है?
जवाब: गंगा हिंदुओं द्वारा पवित्र मानी जाती है और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.
सवाल: कौन सी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है?
जवाब: गोदावरी नदी "दक्षिण गंगा" के नाम से जानी जाती है.
सवाल: कौन सी नदी "वृद्ध गंगा" (बड़ी गंगा) के नाम से जानी जाती है?
जवाब: गोदावरी नदी "वृद्ध गंगा" (बड़ी गंगा) के नाम से जानी जाती है.
सवाल: कौन सी नदी केरल राज्य की जीवन रेखा है?
जवाब: पेरियार नदी केरल राज्य की जीवन रेखा है
सवाल: किस नदी को "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है?
जवाब: चम्बल नदी "राजस्थान की जीवन रेखा" कहा जाता है.
सवाल: किस नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है?
जवाब: कोसी नदी को "बिहार का शोक" कहा जाता है.
सवाल: भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी?
जवाब: भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
सवाल: कौन सी नदी असम राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है?
जवाब: ब्रह्मपुत्र नदी असम राज्य की जीवन रेखा मानी जाती है.
सवाल: तिब्बत में कौन सी नदी "सांगपो" के नाम से जानी जाती है?
जवाब: तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी "सांगपो" के नाम से जानी जाती है.