Quiz: उस पक्षी का नाम बताओ जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता
General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
General Knowledge Quiz: पक्षी हमेशा पेड़ पर ही बैठते हैं. क्योंकि वह उड़ते हैं और उड़ते- उड़ते ही खाने की तलाश में या फिर थकने पर वह पेड़ पर बैठ जाते हैं. किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बहुत जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो.
सवाल: भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब: वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है.
सवाल: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब: लुसान (स्विट्जरलैंड)
सवाल: दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है?
जवाब: दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है.
सवाल: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
जवाब: 4 वर्ष
सवाल: कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब: वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
सवाल: भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
जवाब: 1980 मास्को में
सवाल: ऐसा कौन सा देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है?
जवाब: आइसलैंड ही वो देश है, जिसकी कोई आर्मी नहीं है.
सवाल: भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब: हाकी
सवाल: दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब: दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा फल यूबरी खरबूजा है.
सवाल: किस जीव की जीभ पर भी दांत होते हैं?
जवाब: गीज हंस
सवाल: आखिर ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
जवाब: टिटोनी ही वो एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो चलता भी है और उड़ता भी है, लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता है.