Gk Questions and Answer: जीके एक बहुत जरूरी स्किल है जो किसी भी इंसान के लिए उपयोगी है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने - सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. जब आपको किसी भी चीज  के बारे में ज्यादा जानकारी होगी तो आप सार्थक बातचीत कर पाएंगे. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है?
जवाब 1 - दुनिया का सबसे बड़ा फल कटहल है.


सवाल 2 - इंसान की बॉडी में कितने फीसदी तक पानी होता है?
जवाब 2 - इंसान की बॉडी में 65-80 फीसदी तक पानी होता है.


सवाल 3 - ऑक्सीजन की खोज किसने की थी?
जवाब 3 - 1774 में इंग्लैंड के वैज्ञानिक जोसेफ प्रीस्ले ने मरक्यूरिक ऑक्साइड को जलाकर डिफ्लोजिस्टिकेटेड एयर की खोज की थी. यही गैस आगे चलकर ऑक्सीजन के नाम से जानी गई.


सवाल 4 - विटामिन की खोज किसने की थी?
जवाब 4 - कासिमिर फंक ने 1912 में विटामिन की खोज की थी.


सवाल 5 - पोलियो किससे होता है?
जवाब 5 - विषाणु से पोलियो होता है.


सवाल 6 - टाइम की स्टडी करने को क्या कहा जाता है?
जवाब 6 - टाइम मेजरमेंट की स्टडी को होरोलॉजी  कहा जाता है. घड़ियां, क्लॉकवर्क, सनडाइल्स, ऑवरग्लासेज, क्लेप्सीड्रास, टाइमर, टाइम रिकॉर्डर, समुद्री क्रोनोमीटर और परमाणु घड़ियां समय मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले डिवाइस के उदाहरण हैं.


सवाल 7 - कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब 7 - काला कौआ भूटान का राष्ट्रीय पक्षी है.


सवाल 8 - एक रुपये के नोट पर किसके साइन होते हैं?
जवाब 8 - एक रुपये के नोट पर वित्त सचिव के साइन होते हैं.


सवाल 9 - वो कौन सा फल है जिसमें न बीज होता न छिलका?
जवाब 9 - शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है और न ही छिलका