Quiz: किस जानवर का खून सफेद रंग का होता है?
General Knowledge Quiz in HIndi: जीके के बिना किसी भी नौकरी या फिर हायर स्टडीज के लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम की कल्पना करना बहुत मुश्किल है.
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - वो क्या है जो खरीदा काले रंग का जाता है, यूज करते हैं तो लाल हो जाता है, जब फेंकते हैं तो भूरा होता है?
जवाब 1 - जब कोयला खरीदा जाता है तो काले रंग का होता है, जब जलता है तो लाल होता है और राख हो जाता है तो भूरे रंग का होता है.
सवाल 2 - वह क्या है जिसे बिना टच किए या पकड़े तोड़ा जा सकता है?
जवाब 2 - इसका जवाब है वादा. जिसे बिना छुए तोड़ा जा सकता है.
सवाल 3 - सबसे ज्यादा शीशा किस देश में पाया जाता है?
जवाब 3 - सबसे ज्यादा शीशा चीन में पाया जाता है.
सवाल 4 - नायरिल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
जवाब 4 - नायरिल का सबसे बड़ा उत्पादक देश इंडोनेशिया है.
सवाल 5 - किस जीव ने सबसे ज्यादा इंसानों की जान ली है?
जवाब 5 - धरती पर इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीव कोई विशालकाय या बड़ा जानवर नहीं है बल्कि यह बेहद छोटा सा दिखने वाला मच्छर है.
सवाल 6 - कैलकुलेटर का आविष्कार किसने किया था?
जवाब 6 - कैलकुलेटर का आविष्कार विल्हेम शिकार्ड ने सन 1642 में किया था और इसे ब्लेज पास्कलल का नाम दिया गया था.
सवाल 7 - किस जानवर का खून सफेद रंग का होता है?
जवाब 7 - तिलचट्टों के खून में हीमोग्लोबिन की कमी होती है इसलिए उनके खून का रंग सफेद होता है.
सवाल 8 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 8 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.