Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसको उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है?
Test Quiz Questions: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - कौन सा फूल सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ देखता रहता है ?
जवाब 1 - सूरजमुखी का फूल सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ देखता रहता है.
सवाल 2 - किस देश को पहाड़ों का देश कहा जाता है ?
जवाब 2 - लगभग किसी भी पैमाने पर, भूटान दुनिया का सबसे पहाड़ी देश है. भूटान की औसत ऊंचाई 10,760 फीट है और पहाड़ इसके कुल क्षेत्रफल का 98.8 फीसदी हिस्सा कवर करते हैं.
सवाल 3 - मगरमच्छ की उम्र कितनी होती है ?
जवाब 3 - मगरमच्छ की औसत आयु 70 साल होती है.
सवाल 4 - दुनिया का सबसे बड़ा फल कौन सा है ?
जवाब 4 - दुनिया का सबसे बड़ा कटहल है.
सवाल 5 - इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं ?
जवाब 5 - इंसान की खोपड़ी में 22 हड्डियां होती हैं.
सवाल 6 - पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु कौन सा है ?
जवाब 6 - पाकिस्तान के राष्ट्रीय पशु मारखोर है.
सवाल 7 - ऐसा कौन सा फल है जिसको उल्टा करने पर लड़की का नाम आता है ?
जवाब 7 - इस फल नाम खीरा है. खीरा को उल्टा करेंगे तो राखी बनता है.
सवाल 8 - भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी होती है ?
जवाब 8 - तांबे के बने पीपल के पत्ते पर प्लेटिनम का चमकता सूरज बना हुआ है.